राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Mock drill at SMS Stadium: बम की सूचना से मचा हड़कंप, एक घंटे लेट पहुंचा बम निरोधक दस्ता...जानें क्या है पूरा माजरा - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

राजधानी के जयपुर एसएमएस स्टेडियम ग्राउंड में (Mock drill at SMS Stadium) मॉकड्रिल किया गया. बम होने की सूचना (Bomb alert at SMS Stadium) पर पहुंची बम निरोधक दस्ता रेस्पांस टाइम पर खरी नहीं उतरी.

Mock drill at SMS Stadium,  Bomb alert at SMS Stadium
एसएमएस स्टेडियम ग्राउंड में हुआ मॉकड्रिल.

By

Published : Mar 5, 2022, 5:51 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के एसएमएस किक्रेट स्टेडियम ग्राउंड में (Bomb alert at SMS Stadium) बम होने की सूचना को लेकर की गई मॉकड्रिल में बम निरोधक दस्ता (Bomb disposal squad arrived one hour late ) रेस्पांस टाइम पर खरी नहीं उतरी. बम की सूचना मिलने के एक घंटे बाद रेस्पांस टीम मौके पर पहुंची.

एसएमएस स्टेडियम में बम होने की सूचना पर एक बारगी पुलिस प्रशासन और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के हाथ-पांव फूल गए. बम की सूचना पर एसडीआरएम, सिविल डिफेंस, फायर, मेडिकल टीम, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस ने एसएमएस स्टेडियम को सुरक्षा के घेरे में लिया. बम की सूचना से स्टेडियम में मौजूद लोगों में दहशत का माहौल बन गया. एसएमएस स्टेडियम में मौजूद स्टाफ और अन्य लोगों को बाहर निकाला गया.

पढ़ेंः राज मंदिर सिनेमा हॉल में बम मिलने की सूचना, प्रशासन ने कहा- मॉकड्रिल है

एसएमएस स्टेडियम के एक कचरा पात्र में बम होने की सूचना मिली थी. बम निरोधक दस्ते ने तकनीकि संसाधनों से बम को कचरा पात्र से बाहर निकालकर डिस्पोज किया. लेकिन इस दौरान रिस्पांस टाइम में बम निरोधक दस्ते की टीम खरी नहीं उतर पाई. बम निरोधक दस्ते की लेटलतिपी भी सामने आई. बाद में सभी ने मॉकड्रिल के बारे में जानकारी मिलने पर राहत की सांस ली.जयपुर साउथ डीसीपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से समय- समय पर मॉकड्रिल किया जाता है. लेकिन इस मॉकड्रिल में बम निरोधक दस्ते की लापरवाही सामने आई है. सूचना के एक घंटे बाद मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा था. उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों का रिस्पांस टाइम नोट करने के लिए मॉकड्रिल किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details