जयपुर. जयपुर मेट्रो फेज वन बी पार्ट का इसी महीने सेफ्टी सर्टिफिकेट विजिट होना है. इससे पहले यहां मॉक ड्रिल कर सुरक्षा के मापदंडों की जांच की गई. मॉक ड्रिल में ट्रेन ऑपरेटर ने यात्रियों को उद्घोषणा के माध्यम से आपातकाल स्थिति की जानकारी दी.
बताया गया कि ट्रेन के पीछे वाले कोच में आग लग गई है. यात्री अपने बचाव के लिए सबसे आगे वाले कोच में आ जाएं और आगे वाले कोच के साथ लगे रैंप की सहायता से टनल में बने वॉकवे पर चलकर दूसरी टनल में जाने के लिए बने क्रॉस पैसेज का उपयोग कर, निकटतम छोटी चौपड़ स्टेशन प्लेटफार्म पर पहुंचे. इसमें कुल 15 मिनट का समय लगा. स्टेशन पर यात्रियों को संपूर्ण सहायता प्रदान की गई. साथ ही सभी 152 यात्रियों की गणना कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की. इस मॉक ड्रिल में कोई भी यात्री चोटिल नहीं हुआ.