राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्लास्टिक और पेट्रोलियम प्रोडक्ट के इस्तेमाल से हो रहे नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करेगी मोबाइल वैन - Petroleum Conservation Research Association

जयपुर में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों की रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत मोबाइल वैन रवाना की गई है. ये वैन प्रदेश भर में 4 हजार 600 किलोमीटर का सफर 46 दिन में तय करेगी.

जयपुर न्यूज, सिंगल यूज प्लास्टिक, mobile van, jaipur news

By

Published : Nov 13, 2019, 11:01 PM IST

जयपुर. प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों की रोकथाम के लिए जमकर प्रचार किया जा रहा है. इस क्रम में गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता लाने के लिए पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ की ओर से मोबाइल वैन रवाना की गई. जो प्रदेश भर में पेट्रोलियम उत्पादों और ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरुकता बढ़ाने को लेकर प्रचार-प्रसार करेगी.

जयपुर में मोबाइल वैन करेगी लोगों को जागरुक

बता दें कि शहरों में नगरीय निकाय और ग्रामीण क्षेत्र में पंचायतों को सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस क्रम में अब देश भर में पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ भी अपनी भूमिका अदा कर रहा है. पहले उत्तर प्रदेश, फिर हरियाणा और पंजाब, वहीं अब राजस्थान में मोबाइल वैन रवाना की गई है. ये मोबाइल वैन प्लास्टिक उत्पादों की रोकथाम, पेट्रोलियम उत्पादों और ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सघन प्रचार करेगी.

यह भी पढ़ें. स्पेशल स्टोरी: अच्छे भाव के चलते बढ़ रहा कोटा संभाग में लहसुन का रकबा, 1 लाख पहुंचने का अनुमान

इसके जरिए राज्य के स्कूलों, सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, चौराहों, बस स्टैंड के साथ ही ग्राम पंचायतों और कृषि विज्ञान केंद्रों पर लोगों को जागरूक किया जाएगा. साथ ही इस अभियान के साथ जोड़ा जाएगा. इस संबंध में राज्य कृषि अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. किसान किस तरह खेती के दौरान इंधन संरक्षण करें, जिससे उनकी लागत कम हो, इसके लिए उनको जागरूक किया जाएगा.

यह भी पढ़ें. हमले को लेकर मंत्री कैलाश चौधरी का विरोधियों को जवाब, कहा- मैंने वो काम छोड़ दिया है, नहीं तो...

वहीं पीसीआरए के निदेशक नवीन गुलाटी ने बताया कि प्रदेश भर में ये वैन 4 हजार 600 किलोमीटर का सफर 46 दिन में तय करेगी. उत्तर राजस्थान का कार्यक्रम खत्म होने के बाद, दक्षिण राजस्थान के लिए वैन रवाना की जाएगी. आपको बता दें कि जयपुर से रवाना होकर ये वैन राजस्थान के अन्य शहरों और ग्राम पंचायतों में भी पहुंचेगी. जहां ऊर्जा संरक्षण से संबंधित प्रचार साहित्य भी बांटा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details