जयपुर.पुलिस मुख्यालय से सीआईडी क्राइम ब्रांच (phone theft from CID crime branch office) के सहायक प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र कुमार मीणा का बदमाशों ने मोबाइल फोन चोरी कर लिया. शातिर बदमाशों ने मोबाइल से एप के सहायता से 50 हजार रुपए पार कर दिए. इस संबंध में विजेंद्र कुमार ने ज्योति नगर थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया है.
शिकायत में बताया गया है कि मंगलवार शाम विजेंद्र कुमार दफ्तर से घर के लिए रवाना होने लगे तो उन्हें अपना मोबाइल गायब मिला. उन्होंने कहा कि अपना मोबाइल कार्यालय में काफी ढूंढा लेकिन फोन नहीं मिला. विजेंद्र ने अपना मोबाइल फोन कार्यालय में मेज पर ही रखा था, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति वहां से उठाकर ले गया.
मोबाइल चुराने के बाद बदमाशों ने मोबाइल में डाउनलोड फोन-पे एप के माध्यम से 50 हजार रुपये पीड़ित के बैंक खाते से ट्रांसफर कर लिए. जब पीड़ित ने बैंक जाकर इस संबंध में पड़ताल की तो उसे इस बात का पता चला. उसके बाद पीड़ित ने ज्योति नगर थाने पहुंच मामला दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और ट्रांजेक्शन डिटेल के आधार पर बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है.