जयपुर.राजधानी जयपुर में आए दिन मोबाइल चोरी के मामले सामने आना आम बात है, लेकिन अब मोबाइल चोरी से राजस्थान के विधायक भी नहीं बच पा रहे हैं. विधायक भी चोरों के टारगेट पर आ गए हैं. राजस्थान के भाजपा विधायक बलवीर लूथरा ने गुरुवार को राजस्थान विधानसभा में गंभीर मामला उठाते हुए राजधानी के वीआईपी इलाके सिविल लाइंस में दिनदहाड़े दो बाइक सवारों पर उनका मोबाइल छीन कर ले जाने का आरोप लगाया.
मामला इसलिए ज्यादा गंभीर हो गया कि एक तो विधायक का मोबाइल और दूसरा मुख्यमंत्री निवास से महज 1 किलोमीटर दूरी पर मोबाइल लूट की घटना होना. इस मामले का जिक्र बलवीर लूथरा ने शून्यकाल के दौरान ऑफ इनफॉर्मेशन के जरिए किया. भाजपा विधायक लूथरा ने अपने साथ हुई वारदात का मामला उठाते हुए कहा कि मैं कल सिविल लाइन फाटक के पास खड़ा था. दो बाइक सवार आए और मेरे हाथ से मेरा एंड्राइड मोबाइल छीनकर भाग गए.