राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: मुख्यमंत्री निवास से 1 किलोमीटर दूरी पर विधायक का मोबाइल छीन भागे चोर - जयपुर में मोबाइल चोरी

राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं. दो बाइक सवार मुख्यमंत्री आवास से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर भाजपा विधायक का मोबाइल छीनकर ले भागे. भाजपा विधायक ने विधानसभा में ये मामला उठाया तब अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि ये मामला गंभीर है. इसकी जांच करवाई जाए.

mobile theft in Jaipur, विधायक का मोबाइल चोरी
मुख्यमंत्री निवास से 1 किलोमीटर दूरी पर विधायक का मोबाइल छीन भागे चोर

By

Published : Feb 27, 2020, 4:56 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में आए दिन मोबाइल चोरी के मामले सामने आना आम बात है, लेकिन अब मोबाइल चोरी से राजस्थान के विधायक भी नहीं बच पा रहे हैं. विधायक भी चोरों के टारगेट पर आ गए हैं. राजस्थान के भाजपा विधायक बलवीर लूथरा ने गुरुवार को राजस्थान विधानसभा में गंभीर मामला उठाते हुए राजधानी के वीआईपी इलाके सिविल लाइंस में दिनदहाड़े दो बाइक सवारों पर उनका मोबाइल छीन कर ले जाने का आरोप लगाया.

मुख्यमंत्री निवास से 1 किलोमीटर दूरी पर विधायक का मोबाइल छीन भागे चोर

मामला इसलिए ज्यादा गंभीर हो गया कि एक तो विधायक का मोबाइल और दूसरा मुख्यमंत्री निवास से महज 1 किलोमीटर दूरी पर मोबाइल लूट की घटना होना. इस मामले का जिक्र बलवीर लूथरा ने शून्यकाल के दौरान ऑफ इनफॉर्मेशन के जरिए किया. भाजपा विधायक लूथरा ने अपने साथ हुई वारदात का मामला उठाते हुए कहा कि मैं कल सिविल लाइन फाटक के पास खड़ा था. दो बाइक सवार आए और मेरे हाथ से मेरा एंड्राइड मोबाइल छीनकर भाग गए.

पढ़ें-सदन में गरजे शिक्षा मंत्री, कहा- स्कूलों में Computer शिक्षक का कोई पद खाली नहीं और सुना दी भाजपा को खरी-खोटी

इस मामले पर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि विधानसभा चल रही है और विधायक के साथ इस तरीके की घटना हो जाए, इस घटना को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में सरकार को इस मामले पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस मामले पर संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि मामले की जांच करवा दी जाएगी. विधायक के साथ दिनदहाड़े सिविल लाइन जैसे वीआईपी इलाके में कोई घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details