राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Mobile Snatching Gang Busted: नशे के लिए करता था मोबाइल स्नैचिंग, 2 आरोपी गिरफ्तार...अब तक 250 वारदातों को दे चुके हैं अंजाम - Crime In Jaipur

जयपुर में मोबाइल स्नैचिंग (Mobile Theft Case In Jaipur) की वारदातें लगातार सामने आ रही थी. जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नशे का शौक पूरा करने के लिए मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को धर दबोचा (Disclosure of Mobile Theft) है. पकड़े गए आरोपी अब तक करीब 250 मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

Mobile Snatching Gang Busted
Mobile Snatching Gang Busted

By

Published : Jan 7, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 10:02 PM IST

जयपुर.राजधानी की संजय सर्किल थाना पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग (Mobile Snatching in Jaipur) की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश (Mobile Snatching Gang Busted) किया है. पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग (Mobile Theft Case In Jaipur) करने वाली गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी के 121 मोबाइल फोन बरामद किए गए है, जिनमें एंड्राइड, कीपैड और स्मार्ट मोबाइल फोन शामिल है.

नशे का शौक पूरा करने के लिए चोरी :डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम (Mobile Snatching Gang Busted) दिया है. कार्रवाई में संजय सर्किल थाने के कांस्टेबल सोनू सिंह की अहम भूमिका रही है. आरोपी मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद मोबाइल से सिम कार्ड निकाल कर फेंक देते थे और कुछ दिन मोबाइल को छुपा कर रख देते थे. इसके बाद में राह चलते लोगों और मजदूर वर्ग के लोगों को बेच देते थे. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी नशे के आदी है और नशे का शौक पूरा करने के लिए मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी अब तक करीब 250 मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

Mobile Snatching Gang Busted

यह भी पढ़ें - किराए पर पावर बाइक लेकर चेन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

CCTV की मदद से हाथ आए बदमाश

पुलिस के मुताबिक 5 जनवरी 2022 को पीड़ित बहादुर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके भाई का मोबाइल टैक्सी कार में स्टैंड के आगे रखा हुआ था, जिसको मोटरसाइकिल पर आए दो युवक उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीपी कोतवाली सुरेश सांखला और संजय सर्किल थाना अधिकारी मोहम्मद शफीक के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया. स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस ने चोरों को चिन्हित किया. इसके बाद 2 आरोपियों को गिरफ्तार (Disclosure of Mobile Theft) करके उनके कब्जे से 121 मोबाइल फोन बरामद किए.

यह भी पढ़ें - जयपुरः नशे के लिए स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

अब तक 250 मोबाइल चोरी की वारदात

आरोपी करीब 250 मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. कार्रवाई में संजय सर्किल थाने के एसआई अशोक कुमार, एएसआई हनुमान सहाय, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, लक्ष्मीकांत, अशोक कुमार, मुकेश कुमार, राजूराम, संजय कुमार और मनोज सिंह की सराहनीय भूमिका रही है. वहीं पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना है. साथ ही गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - राह चलते लोगों से मोबाइल स्नैचिंग की वारदातें करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार, हुए कई खुलासे

मोबाइल में लगे लॉक को यूट्यूब में वीडियो देखकर करते थे अनलॉक

बता दें कि आरोपी नशे के आदी हैं और दोनों मिलकर सड़क किनारे खड़े वाहनों में चार्जिंग पर लगे मोबाइल और रात में बस स्टैंड पर सोते हुए लोगों के मोबाइल को चोरी कर लेते थे. राह चलते मोबाइल पर बात करते हुए लोगों के मोबाइल भी छीन कर मोटरसाइकिल से फरार हो जाते थे. रोजाना करीब 5 से 7 मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. इसके बाद मोबाइल से सिम निकाल कर फेंक देते थे. वहीं मोबाइल में लगे लॉक को यूट्यूब में वीडियो देखकर अनलॉक कर देते थे.

Last Updated : Jan 7, 2022, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details