जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मोबाइल फोन स्नेचर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसके तहत पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 10 स्मार्टफोन पुलिस ने बरामद किए हैं. ये शातिर जयपुर शहर में राह चलते लोगों के साथ वारदात को अंजाम देते थे. लेकिन आखिरकार ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने चौथी बार मोबाइल फोन गिरोह का पर्दाफाश कर इन दोनों शातिरों को दबोच लिया.
जयपुर नॉर्थ डीसीपी राजीव पचार ने बताया कि पुलिस थाना ब्रह्मपुरी की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप में सर्च अभियान के तहत दो शातिर मोबाइल स्नेचरों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी तौसीफ और मोहसिन उर्फ मुन्ना है. जिनको गलता गेट जयपुर से गिरफ्तार किया गया. जिनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक और 10 स्मार्टफोन पुलिस ने बरामद किए हैं. वहीं अब तक के अनुसंधान में आरोपियों द्वारा नशे की लत के कारण मोबाइल छीनना स्वीकार किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से जयपुर शहर से चोरी किए गए महंगे स्मार्टफोन बरामद कर लिए गए हैं.