राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोबाइल स्नेचर गिरोह का पर्दाफाश, 2 शातिरों से 10 स्मार्टफोन बरामद - jaipur police action against Mobile snatching

राजधानी की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने एक मोबाइल स्नेचर गिरोह का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 स्मार्टफोन बरामद किए है. वहीं पुलिस को आरोपियों से और भी कई खुलासे होने की उम्मीद है.

Mobile snatcher gang busted in jaipur, jaipur police arrest 2 accused 2 for Mobile snatching, jaipur police action against Mobile snatching, जयपुर पुलिस की मोबाइल स्नेचर गिरोह पर कार्रवाई
जयपुर पुलिस ने मोबाइल स्नेचर गिरोह का किया पर्दाफाश

By

Published : Jan 14, 2020, 5:02 AM IST

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मोबाइल फोन स्नेचर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसके तहत पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 10 स्मार्टफोन पुलिस ने बरामद किए हैं. ये शातिर जयपुर शहर में राह चलते लोगों के साथ वारदात को अंजाम देते थे. लेकिन आखिरकार ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने चौथी बार मोबाइल फोन गिरोह का पर्दाफाश कर इन दोनों शातिरों को दबोच लिया.

जयपुर पुलिस ने मोबाइल स्नेचर गिरोह का किया पर्दाफाश

जयपुर नॉर्थ डीसीपी राजीव पचार ने बताया कि पुलिस थाना ब्रह्मपुरी की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप में सर्च अभियान के तहत दो शातिर मोबाइल स्नेचरों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी तौसीफ और मोहसिन उर्फ मुन्ना है. जिनको गलता गेट जयपुर से गिरफ्तार किया गया. जिनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक और 10 स्मार्टफोन पुलिस ने बरामद किए हैं. वहीं अब तक के अनुसंधान में आरोपियों द्वारा नशे की लत के कारण मोबाइल छीनना स्वीकार किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से जयपुर शहर से चोरी किए गए महंगे स्मार्टफोन बरामद कर लिए गए हैं.

यह भी पढ़ें : चाइनीज मांझा बेचने वालों की खैर नहीं, QRT, ERT के जवानों के साथ पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता रहेगा तैनात

पुलिस के अनुसार, आरोपी मोहसिन उस मुन्ना पूर्व में भी पुलिस थाना गलता गेट में मोबाइल स्नैचिंग के प्रकरण में गिरफ्तार हो चुका है. जिसको लेकर पुलिस अनुसंधान कर रही है. वहीं आरोपियों से जयपुर शहर की अन्य वारदातें भी खुलने की संभावना है. बता दें कि ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने लगातार निगरानी रख धरपकड़ अभियान चलाकर चौथी बार अलग-अलग गिरोह को पकड़ा है. इससे पूर्व भी तीन बार शातिर मोबाइल स्नेचर गिरोह का पर्दाफाश कर 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त वाहन और करीब 35 महंगे स्मार्टफोन भी बरामद किए जा चुके हैं. वहीं वर्ष 2019 में अलग-अलग प्रकरणों में लाखों रुपए की कीमत के लगभग 50 महंगे स्मार्ट मोबाइल पुलिस ने बरामद किए थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details