जयपुर. राजधानी में आए दिन मोबाइल छीनने की वारदातें सामने आ रही है. मोबाइल छीनने की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओर से भी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. जयपुर के मालवीय नगर थाना पुलिस ने शहर में मोबाइल छीनने की वारदात करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है.
बता दें, कि पुलिस ने मामले में दो विधि से संघर्षरत बालकों को दस्तयाब किया है. जिनके कब्जे से 24 मोबाइल और दो चोरी की मोटरसाइकिले बरामद की गई है. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि जयपुर शहर में हो रही मोबाइल छीनने की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने निर्देश दिए हैं, कि सभी थाना क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जाए. आदेश की पालना में जयपुर पूर्व के सभी थाना अधिकारियों को मोबाइल छीनने की वारदात करने वालों पर सतत निगरानी कर प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. जिस पर एडीसीपी मनोज चौधरी और एसीपी महेंद्र कुमार शर्मा के सुपरविजन में मालवीय नगर थाना अधिकारी अरुण कुमार पूनिया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया