जयपुर.राजधानी पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कांस्टेबल अमीलाल की मुस्तैदी के चलते इस गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. मामले में तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही गिरोह में शामिल एक नाबालिग को निरुद्ध किया है.
मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजा सैनी, सचिन और दीपक है. गिरोह का सरगना राजा है. आरोपी चोरी की मोटरसाइकिल से ही मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों से लूटे गए 16 महंगे और स्मार्ट फोन बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस की परेड और प्रधानमंत्री की रैली में राजस्थान से शामिल होंगे एनसीसी के 116 कैडेट्स
पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में 2 दर्जन से अधिक मोबाइल लूट, मारपीट समेत अन्य अपराधिक मामले दर्ज है. उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का यह गिरोह अपनी लाइफ स्टाइल और ऐशोआराम के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. यही नहीं पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी इन मोबाइलों को महज औने पौने दामों में बेचकर इनसे आने वाले रुपयों से नशाखोरी करते थे. इसके चलते बदमाश राह चलते लोगों से मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों ने वारदातों को करने में सबसे ज्यादा महिलाओं को अपना निशाना बनाया है.
पुलिस की जांच में सामने आया है कि गिरोह का सरगना राजा सबसे पहले नाबालिग बच्चों को जरिए मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देता था, ताकि किसी को भी उस पर शक ना हो. जैसे ही पुलिस की टीम को आरोपियों के बारे में सूचना मिली तो उन्होंने गिरोह का पता लगाना शुरू किया. सबसे पहले कांस्टेबल अमीलाल को एक नाबालिक के बारे में मोबाइल लूटने की सूचना मिली। इस पर अमीलाल ने नाबालिक बच्चे से पूछताछ की तो एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ. फिलहाल थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.