राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सावधान! युवक की जेब में रखे स्मार्टफोन में हुआ ब्लास्ट - मोबाइल फोन में ब्लास्ट की खबर

जयपुर में एक युवक की जेब में रखा मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया. जिससे युवक को हल्की चोंटे आई हैं. बता दें कि युवक की जेब में रखा फोन गर्म हो गया. उसने जैसे ही फोन बाहर निकाला तो उसमें से जलने की बदबू आ रही थी. जिस वजह से युवक ने फोन बाहर फेंक दिया. जिसके बाद फोन में ब्लास्ट हो गया.

jaipur news, जयपुर की खबर, जयपुर में मोबाइल में ब्लास्ट, Blast in mobile in Jaipur

By

Published : Nov 23, 2019, 5:29 PM IST

जयपुर.प्रदेश में मोबाइल ब्लास्ट करने का ताजा मामला सामने आया है. दरअसल एक युवक के जेब में रखा हुआ मोबाइल में अचानक से ब्लास्ट हो गया. इस एक घटना में युवक को हल्की चोंट जरूर आई है लेकिन उसकी सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.

युवक की जेब मे रखे मोबाइल में हुआ ब्लास्ट

बता दें कि नरेंद्र सिंह हाडा नामक युवक अपनी बाइक से ऑफिस जा रहा था. तभी उसकी जेब में रखे मोबाइल से अचानक धुंआ निकलने लगा. फोन को जेब से बाहर निकाल कर देखा तो फोन काफी गर्म था और उसमें से जलने जैसी बदबू आ रही थी. नरेंद्र ने फोन को तुरंत जेब से निकाल कर बाहर फेंक दिया. फोन को बाहर फेंकते ही फोन में ब्लास्ट हुआ. जिसके चलते उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वो नीचे गिर पड़ा. हालांकि इस घटना में युवक को हल्की चोंट जरूर आई है, लेकिन उसकी इस सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.

पढ़ेंः चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग ने चलाया अभियान, दूग्ध व्यवसाय में देखने को मिली सबसे ज्यादा मिलावट खोरी

पीड़ित नरेंद्र ने बताया कि एक निजी कंपनी से उसने करीब 3 माह पहले ही खरीदा था. नरेंद्र के मुताबिक जैसे ही मोबाइल में विस्फोट हुआ, वो अपना संतुलन खो बैठा और बाइक से गिर गया. उसने बताया कि उसे जांघ और हाथ-पैर में भी चोटें आईं हैं.

पढ़ेंः जयपुर: झालाना लेपर्ड सफारी में बढ़ी पर्यटकों की तादाद

बता दें कि फोन फटने का सबसे सामान्य कारण इसकी बैटरी का अधिक गर्म होना है. अगर फोन को काफी देर तक चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं या फिर चार्जिंग पर लगाने के बाद फोन पर बातें करते हैं, तो इसकी बैटरी अत्यधिक गर्म हो जाती है. ऐसी स्थिति में मोबाइल फटने की घटनाएं हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details