जयपुर. लॉकडाउन को 87 दिन हो चुके है और स्कूल करीब 3 माह से बंद है. बच्चों को रोज औसतन पांच घंटे ऑनलाइन क्लास लेनी पड़ी रही है. जिसके बाद अब इसके दुष्परिणाम भी सामने आने लगे है. लगातार मोबाइल स्क्रीन पर रहने के कारण बच्चों में कई बदलाव आ गए है. डॉक्टरों की स्टडी में चौंकाने वाले खुलासे हुए है, कि 71% बच्चे चिड़चिड़े, जिद्दी, मूडी, मोटे होने लगे है. साथ ही काम के प्रति लापरवाह हो गए. ऐसे में अब बच्चे आधे घंटे भी मोबाइल से दूर नहीं रहे पाते है, जो बहुत घातक है.
जेके लोन अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक गुप्ता में बताया कि, देश के 20 और राजस्थान के 13 शहरों के 209 बच्चों और अभिभावकों ने इसमें भाग लिया. रिसर्च में शामिल 89% माताएं और 93% पिता पढ़ें लिखे भी है. 95% बच्चे अंग्रेजी माध्यम के निजी स्कूलों से और 5% सरकारी स्कूलों के थे. जिसमें पेरेंट्स ने बताया कि 65% बच्चों में मोबाइल या लैपटॉप के नशे की हद तक तलब हो गई है, वहीं 50% बच्चों में यह समस्या हाल ही में लॉकडाउन लागू होने के बाद शुरू हुई है.
पढ़ेंःशहीदों की शहादत पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा, कहा- निहत्थे सैनिकों को किसने भेजा और कहां था