जयपुर.मनरेगा श्रमिकों के लिए आर्थिक मदद और रोजगार की ऐसी योजना है, जिसके तहत मजदूर वर्ग छुटपुट कार्य के बदले सरकार से मजदूरी प्राप्त कर अपना पालन पोषण करता है. लेकिन मजदूर की इस आमदनी पर किसी की नजर लग जाए तो उसके जीने का सहारा छीन जाए तो उसकी उम्मीद खत्म होने लगती है. कुछ इसी तरह की घटना बस्सी के कमेटी बोहरा गांव की ढाणी में हुई है.
यहां पिछले 1 महीने से सड़क के ग्रेवल का कार्य चल रहा है. लेकिन योजना के तहत चल रहे मनरेगा कार्य को कुछ दबंगों न केवल काम बंद करवाया बल्कि सड़क के बीच पड़े अतिक्रमण को भी नहीं हटा रहें हैं. जिसके चलते मनरेगा मजदूरों को मजदूरी से विमुख होना पड़ रहा है. आपको बता दें कि तहसीलदार की ओर से क्षेत्र का एक बार हल्का पटवारी की ओर से सीमाज्ञान करवा दिया गया था. लेकिन अतिक्रमणकारी ने अतिक्रमण वहां से नहीं हटाया जिस वजह से मनरेगा का कार्य रोक दिया गया.
पढ़ेंःकोटा: न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग हुई कोरोना फ्री, अब OPD शुरू होने का इंतजार