राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मनरेगा मजदूरों को राहत, 237 संविदा कार्मिकों का हो सकेगा वन टाइम रीलोकेशन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मनरेगा के तहत काम करने वाले कार्मिकों को राहत देने का निर्णय लिया है. इस दिशा में संवेदनशील निर्णय लेते हुए सीएम ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत विभिन्न जिलों में कार्य कर रहे 237 संविदा कार्मिकों के वन टाइम रीलोकेशन को मंजूरी दी है.

237 संविदा कार्मिकों का हो सकेगा वन टाइम रीलोकेशन,  जयपुर समाचार,  Announcement of CM Gehlot
सीएम गहलोत ने मनरेगा मजदूरों को दी राहत

By

Published : Mar 30, 2021, 10:04 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदनशील निर्णय लेतेे हुए महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत विभिन्न जिलों में कार्य कर रहे 237 संविदा कार्मिकों के वन टाइम रीलोकेशन को मंजूरी दी है. इस निर्णय से लंबे समय से दूरस्थ जिलों में कार्यरत इन संविदाकर्मियों का पारिवारिक, स्वास्थ्य सहित अन्य समस्याओं के दृष्टिगत उनके गृह अथवा इच्छित जिले में रीलोकेशन संभव हो सकेगा.

पढ़ें:गहलोत मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को...11:30 बजे सीएमआर में प्रस्तावित है बैठक

उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में लंबे समय से कार्यरत संविदा कार्मिकों की ओर से बार-बार गृह जिले में स्थानांतरण की मांग की जा रही थी. इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन प्रेषित किए गए. इस पर गहलोत ने अल्प वेतन पर नियोजित इन संविदाकर्मियों के हित में वन टाइम रिलोकेशन का निर्णय किया. इच्छुक कार्मिक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और रीलोकेशन के लिए उनसे तीन जिलों के नाम वरीयता क्रम में दे सकेंगे.

इस आधार पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, लेखा सहायक, एमआईएस मैनेजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, समन्वयक, रोजगार सहायक एवं सहायक आदि के कुल 700 आवेदन प्राप्त हुए. इन आवेदनों की छंटनी कर महिला आवेदकों को प्राथमिकता देते हुए रीलोकेशन के योग्य 237 आवेदकों की प्रथम सूची तैयार की गई। शेष आवेदन पत्रों पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details