जयपुर.प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच पिछले दिनों बाड़ेबंदी के तहत गुजरात भेजे गए भाजपा विधायक भी गुरुवार को हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने भगवान सोमनाथ के दर्शन कर प्रदेश सरकार के लिए सद्बुद्धि की प्रार्थना की थी.
उन्होंने यह बात भी स्वीकार किया कि उनके पास स्थानीय जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारी और कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के फोन आ रहे थे. जिसके चलते हमने प्रदेश के बाहर जाना तय किया. भाजपा विधायक धर्म नारायण जोशी के अनुसार उदयपुर संभाग के कुछ विधायकों के पास जब इस प्रकार के फोन आने की सूचना हमें मिली तब हमने प्रदेश नेतृत्व को इस बारे में अवगत कराया. जिसके बाद हमें गुजरात भेजा गया.