राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

BSP से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक भी मंत्रीमंडल विस्तार पर अड़े, गहलोत की बढ़ी मुश्किलें - Pilot camp

पायलट कैंप के बाद अब BSP से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक भी जल्दी मंत्रीमंडल विस्तार की मांग कर रहे हैं. तिजारा से विधायक संदीप यादव ने कहा कि जल्दी ही मंत्रीमंडल विस्तार होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि पिछली बार की तरह इस बार भी मौका मिलेगा.

Tijara MLA Sandeep Yadav, Rajasthan news
तिजारा विधायक ने मंत्रीमंडल विस्तार की मांग

By

Published : Jun 14, 2021, 3:07 PM IST

जयपुर.राजस्थान में पायलट कैंप (Pilot camp) जल्द मंत्रीमंडल विस्तार औ राजनीतिक नियुक्तियों की मांग कर रहा है. अब बसपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले विधायक भी यही मांग कर रहे हैं. बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए तिजारा से विधायक संदीप यादव ने कहा कि जल्द नियुक्तियां होनी चाहिए. जिससे कार्यकर्ता की उम्मीदें पूरी हो सके.

तिजारा विधायक ने मंत्रीमंडल विस्तार की मांग

बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए तिजारा से विधायक संदीप यादव (Tijara MLA Sandeep Yadav) ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियां जल्द से जल्द होनी चाहिए क्योंकि अब सरकार के ढाई साल पूरे हो चुके हैं. अगर मंत्रिमंडल विस्तार होगा तो मंत्रालयों को मंत्री मिल जाएंगे और मंत्री अगर होगा तो मॉनिटरिंग भी विभाग की बेहतर तरीके से होगी. उन्होंने कहा कि ढाई साल हो चुके हैं. ऐसे में बहुत सारे विभागों में मंत्री नहीं है और काम में दिक्कत आती है. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द हो जाए तो अच्छा है.

आज शाम होगी बैठक

संदीप यादव ने ये भी कहा कि जिस तरह पिछली बार मुख्यमंत्री (Ashok Gehlot) ने BSP से कांग्रेस में आए विधायकों को मंत्रिमंडल ओर संसदीय सचिव बनाया था, उम्मीद है कि इस बार भी ऐसा ही होगा. वहीं बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों की होने वाली बैठक शाम 6 बजे होगी. जिसमें चार विधायक शामिल होंगे. विधायक वाजिब अली के ऑस्ट्रेलिया और जोगिंदर अवाना आपके दिल्ली होने के चलते वह दोनों विधायक इसमें शामिल नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें.गहलोत के मंत्री को राठौड़ का शायराना जवाब, 'घोंसला बदलने वालो, हां मालूम है मुझे ठिकाना'

विधायक यादव का कहना है कि उनकी मुख्यमंत्री से आज ही बात हुई है. CM ने उनसे कहा कि बसपा से कांग्रेस में आए विधायक, जब भी चाहे उनसे मुलाकात कर सकते हैं. वहीं राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी उन्होंने कहा कि जल्द नियुक्तियां होनी चाहिए. जिससे कार्यकर्ता की उम्मीदें पूरी हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details