जयपुर.राजस्थान में पायलट कैंप (Pilot camp) जल्द मंत्रीमंडल विस्तार औ राजनीतिक नियुक्तियों की मांग कर रहा है. अब बसपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले विधायक भी यही मांग कर रहे हैं. बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए तिजारा से विधायक संदीप यादव ने कहा कि जल्द नियुक्तियां होनी चाहिए. जिससे कार्यकर्ता की उम्मीदें पूरी हो सके.
बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए तिजारा से विधायक संदीप यादव (Tijara MLA Sandeep Yadav) ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियां जल्द से जल्द होनी चाहिए क्योंकि अब सरकार के ढाई साल पूरे हो चुके हैं. अगर मंत्रिमंडल विस्तार होगा तो मंत्रालयों को मंत्री मिल जाएंगे और मंत्री अगर होगा तो मॉनिटरिंग भी विभाग की बेहतर तरीके से होगी. उन्होंने कहा कि ढाई साल हो चुके हैं. ऐसे में बहुत सारे विभागों में मंत्री नहीं है और काम में दिक्कत आती है. ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द हो जाए तो अच्छा है.
आज शाम होगी बैठक