राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायकों ने कहा- सरकारी आवास खाली नहीं करेंगे हम, 46 लोगों ने स्पीकर को सौंपा ज्ञापन - rajasthan news

पिछले दिनों विधानसभा सचिवालय की ओर से जालूपुरा और विधायक नगर पूर्व व पश्चिम में सरकारी आवास में रह रहे विधायकों को मिले आवास खाली करने के नोटिस का विरोध शुरू हो गया है. इन आवासों में रह रहे अधिकतर विधायक फिलहाल आवास खाली करने के मूड में नहीं हैं. यही कारण है कि 46 विधायकों ने एक ज्ञापन तैयार कर विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को सौंपा है.

jaipur news  rajasthan news  not vacate government houses
46 विधायकों ने स्पीकर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 19, 2020, 8:06 PM IST

जयपुर.पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इस दल में शामिल वासुदेव देवनानी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि विधायकों ने स्पीकर से कहा कि जब विधायकों को यह आवास आवंटित किए गए थे, तब पूरे कार्यकाल के लिए ये आवंटित किए गए.

46 विधायकों ने स्पीकर को सौंपा ज्ञापन

आवंटन पत्र में भी इन आवासों को बीच में खाली कराने की कोई शर्त नहीं रखी गई थी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में विधायक अपने-अपने आवास में व्यवस्थित हो चुके हैं. देवनानी के अनुसार नोटिस में आवास खाली करने पर जो 3 ऑप्शंस दिए गए थे, उससे भी विधायक सहमत नहीं हैं. क्योंकि जो राशि उसमें बताई गई है. उस राशि में विधानसभा के आसपास क्षेत्रों में कोई आवास नहीं मिल सकता देवनानी ने कहा कि मल्टी स्टोरी आवास बनाना यूं भी गलत है.

यह भी पढ़ेंःसांसद बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार का पैसा ऊपर तक पहुंच रहा

क्योंकि एक विधायक के पास मिलने वालों की संख्या बहुत ज्यादा होती है. ऐसे में वह अपने क्षेत्र से आने वाले लोगों को मल्टी स्टोरी में बने कमरे या हॉल में किस तरह बैठा सकता है. स्पीकर में उनके मांग पत्र पर सकारात्मक निर्णय करने की बात कही है. लेकिन फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details