जयपुर.पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल और उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इस दल में शामिल वासुदेव देवनानी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि विधायकों ने स्पीकर से कहा कि जब विधायकों को यह आवास आवंटित किए गए थे, तब पूरे कार्यकाल के लिए ये आवंटित किए गए.
आवंटन पत्र में भी इन आवासों को बीच में खाली कराने की कोई शर्त नहीं रखी गई थी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में विधायक अपने-अपने आवास में व्यवस्थित हो चुके हैं. देवनानी के अनुसार नोटिस में आवास खाली करने पर जो 3 ऑप्शंस दिए गए थे, उससे भी विधायक सहमत नहीं हैं. क्योंकि जो राशि उसमें बताई गई है. उस राशि में विधानसभा के आसपास क्षेत्रों में कोई आवास नहीं मिल सकता देवनानी ने कहा कि मल्टी स्टोरी आवास बनाना यूं भी गलत है.