जयपुर. अनूपगढ़ और सूरतगढ़ इंदिरा गांधी नहर परियोजना के पानी को हाल ही में सिंचाई के लिए बंद करने से नाराज इन इलाकों के भाजपा विधायकों ने सोमवार को विधानसभा के बाहर धरना दिया. विधायक बलबीर लूथरा के नेतृत्व में विधानसभा के बाहर विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, धर्मेंद्र मोची, बिहारीलाल बिश्नोई संतोष बावरी और रामप्रताप कासनिया धरने पर बैठे. इस दौरान चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी उनके पास आए और उनसे उनकी मांग जानी. हालांकि, कुछ ही देर बाद वह भी यहां से लौट गए.
धरने पर बैठे विधायकों का कहना था कि 6 मार्च को इंदिरा गांधी नहर परियोजना का पानी अनूपगढ़ और सूरतगढ़ तक मिलना बंद हो गया, जबकि यहां गेहूं और चने की फसल पकने की स्टेज पर है. इन विधायकों का कहना है कि सोमवार को सदन में इसका स्तर का प्रस्ताव भी लगाया है, जिसके जरिए भी वे सरकार पर इस बात को लेकर दबाव बनाएंगे कि किसानों के हित में वे इंदिरा गांधी नहर का पानी वापस सिंचाई के लिए शुरू करें.