राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस सुरक्षा के बीच जयपुर भ्रमण पर निकले गुजरात कांग्रेस के 4 विधायक - Jaipur News

राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के डर के चलते गुजरात कांगेस के विधायकों को जयपुर लाया जा रहा है. वहीं, सोमवार को गुजरात कांग्रेस के 4 विधायक जयपुर भ्रमण पर निकले हैं. जिनमें बलदेव जी ठाकोर, सीजे चावड़ा, विमल चुडासमा और हिम्मत पटेल शामिल हैं.

जयपुर भ्रमण पर निकले गुजरात कांग्रेस के 4 विधायक, 4 MLAs of Gujarat Congress set out on Jaipur trip
जयपुर भ्रमण पर निकले गुजरात कांग्रेस के 4 विधायक

By

Published : Mar 16, 2020, 1:46 PM IST

जयपुर. गुजरात कांग्रेस के चार विधायक शिव विलास रिसोर्ट से बाहर जयपुर भ्रमण पर निकले हैं. पुलिस सुरक्षा के बीच बलदेव जी ठाकोर, सीजे चावड़ा, विमल चुडासमा और हिम्मत पटेल रिसोर्ट से बाहर निकले हैं. हालांकि, अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि वह भ्रमण के लिए कहां गए हैं.

जयपुर भ्रमण पर निकले गुजरात कांग्रेस के 4 विधायक

बता दें कि जयपुर के शिव विलास रिसोर्ट में गुजरात कांग्रेस के 37 से ज्यादा विधायक ठहरे हुए हैं. वहीं, सोमवार रात तक गुजरात कांग्रेस के 25 और विधायकों के आने की संभावना है. राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग से बचाने के लिए गुजरात कांग्रेस के विधायकों को जयपुर शिफ्ट किया जा रहा है. लंबे सफर की थकान के बाद सोमवार सुबह गुजरात कांग्रेस के विधायक शिव विलास रिसोर्ट के गार्डन में भ्रमण करते भी नजर आए थे.

पढ़ें-गुजरात कांग्रेस के विधायकों की जयपुर के शिव विलास रिसोर्ट में बाड़ेबंदी, गार्डन में भ्रमण करते नजर आए विधायक

शिव विलास रिसोर्ट के अंदर जाने की अनुमति मीडिया को नहीं है. गुजरात कांग्रेस के 14 विधायक शनिवार को जयपुर पहुंचे थे, तो वहीं 23 विधायक रविवार रात को जयपुर पहुंचे, और 25 विधायकों के सोमवार रात को पहुंचने की संभावना है.

सभी विधायकों की मेहमान नवाजी की जिम्मेदारी राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी को सौंपी गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बता दे कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. इसलिए दूसरे राज्य के विधायकों को यहां रखा जा रहा है.

पहले भी महाराष्ट्र में सियासी संकट के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भरोसा जताया गया था. इस बार राज्यसभा चुनाव को लेकर सीएम गहलोत पर भरोसा जताया गया है. जिससे राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग ना हो सके.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details