राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में करेंगे काम - पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट

प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच बसपा से कांग्रेस में आए 6 विधायकों ने सोमवार को होटल फेयरमाउंट के बाहर प्रेस वार्ता की. इस विधायकों ने अशोक गहलोत की जमकर तारीफ की. इस दौरान उन्होंने साफतौर पर कहा कि हम सब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हैं.

राजस्थान पॉलिटिकल न्यूज, rajsathan political news
विधायकों ने की प्रेस वार्ता

By

Published : Jul 20, 2020, 5:32 PM IST

जयपुर. प्रदेश में जारी सियासी उठापटक के बीच बसपा से कांग्रेस में आए 6 विधायकों ने सोमवार को होटल फेयरमाउंट के बाहर प्रेस वार्ता की. बसपा से कांग्रेस में आए विधायक जोगिंदर अवाना ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि पिछले कई दिनों से बीएसपी को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. हम अशोक गहलोत के साथ हैं और सभी 6 विधायक एक साथ हैं.

बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों की प्रेस कॉन्फ्रेंस

विधायक वाजिब अली ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में जो विकास हुए हैं, वह सबके सामने हैं. विधायक दीपचंद खेरिया ने कहा कि कांग्रेस सभी धर्म जातियों की पार्टी है. आम जनता का विश्वास कांग्रेस के साथ है. खरीद-फरोख्त की बात को लेकर उन्होंने कहा कि दीपचंद खेरिया का कोई खरीदार पैदा नहीं हुआ है. वहीं विधायक लाखन मीणा ने कहा कि पीसीसी चीफ ही अपनी पार्टी को डूबोने का काम कर रहे थे और ऐसा पहली बार देखने को मिला है. यह राजस्थान की जनता के साथ धोखा है.

पढ़ेंःमैं हमेशा से जानता था पायलट निकम्मे, नकारा और धोखेबाज हैंः अशोक गहलोत

विधायक संदीप यादव ने कहा कि हम अशोक गहलोत के नेतृत्व में ही काम करेंगे. विधायक जोगिंदर अवाना ने कहा कि गुर्जर समाज से अपील करते हुए कहा कि 11 फरवरी के दिन सदन में हमने 5% आरक्षण को लेकर आवाज उठाई थी. कोई सामने नहीं आया था, लेकिन अशोक गहलोत ने वादा निभाया है और उसको पूरा भी किया है. समाज बहुत समझदार है, समाज की महापंचायत अच्छी बात है. लेकिन उसमें दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए. जिन्होंने 72 लोगों को मरवाया आज लोग उनकी गोदी में बैठे हैं.

पढ़ेंःकेंद्रीय मंत्री शेखावत को SOG का नोटिस...विश्वेंद्र सिंह को लेकर सामने आ रही ये सूचना

हम सभी 6 विधायक एक साथ कांग्रेस के साथ हैं. विधायक वाजिब अली ने कहा कि बीजेपी की मंशा शुरू से ही खराब रही है. कांग्रेस में आने का एक ही मकसद था कि प्रदेश की तरक्की हो. हमारी अंतिम सांस तक कोशिश रहेगी कि कांग्रेस की सरकार मजबूत तरीके से राजस्थान में विकास की गंगा बहाए. कांग्रेस पार्टी का पूर्ण बहुमत है और फ्लोर टेस्ट हुआ तो उसमें भी बहुमत साबित होगा.

पढ़ेंःवसुंधरा को सुविधा देने के मामले में मुख्य सचिव को बनाया गया पक्षकार, 10 सितंबर को अगली सुनवाई

कांग्रेस के कुछ विधायक बीजेपी के साथ मिलकर षड्यंत्र रच रहे हैं, वह राजस्थान की जनता के हित में अच्छा नहीं है. यह जनता के साथ धोखा है. जो लोग कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर जीत कर आए और दूसरी पार्टी के साथ मिल रहे हैं वह निंदनीय है. कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई, लेकिन जो सरकार के साथ हैं उनमें कोई भी विधायक बिकने वाला नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details