जयपुर.राजस्थान के कांग्रेस और निर्दलीय विधायक सियासी बाड़ेबंदी में हैं. ऐसे में बाड़ेबंदी के दौरान विधायकों को किसी तरीके की टेंशन ना हो इसके लिए इनके मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. दिन में जहां तमाम विधायकों का रोजाना एक-दो घंटे का सेमिनार रखा जाता हैं.
रिसोर्ट में विधायकों के मनोरंजन का रखा जा रहा ध्यान वहीं, शाम को 4:00 बजे के बाद ये तमाम विधायक पांच सितारा रिसोर्ट में खेल कूद कर अपना मनोरंजन करते हैं. यहां कुछ विधायक क्रिकेट, कुछ विधायक बैडमिंटन, तो कुछ फुटबॉल खेल कर अपना एंटरटेनमेंट कर रहे हैं. इसी तरीके से साइकिलिंग का भी मजा कुछ विधायक इस रिसोर्ट में लेते दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें-जयपुर: होटल में बंद कांग्रेसी विधायकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
हालांकि रिसोर्ट के बाहर सियासी पारा पूरी तरीके से उबाल पर है. लेकिन रिसोर्ट के अंदर देखा जाए तो यूं लगता है मानो कोई परिवार छुट्टियां मनाने के लिए आया हो. लेकिन यह राजस्थान के सरकार के ना केवल विधायक हैं, बल्कि कुछ मंत्री भी हैं. जो संभवत लंबे समय बाद इस तरीके से दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें:राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बाड़ेबंदी, गहलोत के मंत्री और विधायकों ने होटल में किया योग
यह विधायक 18 जून तक इसी रिसोर्ट में रहेंगे और 19 जून को इसी रिसोर्ट से सीधे मतदान देने के लिए राजस्थान विधानसभा जाएंगे. तब तक इन विधायकों का मनोरंजन इसी तरीके से क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन और साइकिलिंग करके होता रहेगा. वहीं, इस पूरे खेल कूद के दौरान विधायक और मंत्रियों ने सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह से पालना नहीं की. साथ ही कई लोग ऐसे थे, जो मास्क भी नहीं पहने थे.