जयपुर.जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में मंगलवार को जिले की नगर पालिकाओं के आम चुनाव के लिए वर्गवार व महिला आरक्षण की लॉटरी निकाली गई. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर अंतर सिंह मेहरा की मौजूदगी में यह लॉटरी निकाली गई है. नगर पालिका की लॉटरी के दौरान जनप्रतिनिधियों ने कोई रुचि नहीं दिखाई. लॉटरी के दौरान केवल चौमू से विधायक रामलाल शर्मा ही मौजूद रहे और वे भी कुछ देर रुकने के बाद रवाना हो गए. जयपुर जिले की 10 नगर पालिकाओं के लिए 320 वार्डों का आरक्षण लॉटरी से तय हुआ, उसमें से 101 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हुए हैं.
पढ़ें:डूंगरपुर नगर परिषद और सागवाड़ा नगर पालिका के वार्डों में आरक्षण के लिए खुली लॉटरी
लॉटरी में नगर पालिका से संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों को बुलाया गया था, लेकिन लॉटरी शुरू होने तक कोई भी विधायक वहां नहीं पहुंचा. लॉटरी शुरू होने के कुछ देर बाद चौमू से भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ही पहुंचे और तब चौमू नगरपालिका की लॉटरी निकाली जा रही थी. विधायक वेद प्रकाश सोलंकी, आलोक बेनीवाल, निर्मल कुमावत, राजेंद्र यादव, गंगा देवी के विधानसभा क्षेत्र की नगरपालिका की लॉटरी निकाली गई थी. लेकिन यह विधायक लॉटरी प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए.
जयपुर कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका के चुनाव को लेकर शाहपुरा, कोटपूतली, चाकसू, सांभर लेक, जोबनेर, किशनगढ़ रेनवाल, फुलेरा, विराटनगर, बगरू और चौमू के 320 वार्डों का आरक्षण लॉटरी से तय हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी अंतर सिंह ने बताया कि जनसंख्या के आधार पर एससी व एसटी के वार्ड तय किए गए. ओबीसी व महिलाओं के वार्डों की लॉटरी निकाली गई.
चौमू नगर पालिका
- एससी- 30, 37, 38
- एससी महिला-39
- एसटी- 7
- ओबीसी- 10, 14, 18, 21, 29, 32
- ओबीसी महिला- 3, 17, 45
- सामान्य महिला-5, 8, 15, 26, 27, 28, 31, 34, 40, 42
- अनारक्षित-1, 2, 4, 6, 9, 11, 12, 13, 16, 19, 20, 22, 23, 24, 25, 33, 35, 36, 41, 43, 44
नगर पालिका फुलेरा - एससी- वार्ड 2, 6, 7, 20,
- एससी महिला- वार्ड 21 व 13
- एसटी- वार्ड 14
- ओबीसी- 8, 12, 23
- ओबीसी महिला- वार्ड 5 व 19
- सामान्य महिला-9, 11, 17, 22
- अनारक्षित- 1, 3, 4, 10, 15, 16, 18, 24, 25
शाहपुरा नगर पालिका - एससी - वार्ड 14, 15, 17,
- एससी महिला- वार्ड 34
- एसटी -वार्ड 29
- ओबीसी- 13, 19, 24, 25, 28
- ओबीसी महिला 7 व 35
- सामान्य महिला- 2,9, 12, 20, 26,30, 32, 33
- अनारक्षित- 1,3, 4, 5, 6, 8, 10, 11, 16, 18, 21, 22, 23, 27, 31
विराट नगर नगर पालिका - एससी- वार्ड 1, 12 व 2
- एससी महिला- वार्ड 1
- एसटी- 14
- ओबीसी- 11, 9 ,23
- ओबीसी महिला- 29 व 19
- सामान्य महिला- 8, 25, 15, 24 और 21
जोबनेर नगर पालिका - एससी- वार्ड 7, 8, 12, 17
- एससी महिला- 13 व 18
- एसटी- 4
- ओबीसी- 6, 14,
- ओबीसी महिला- 16
- सामान्य महिला- 5, 10, 20
- अनारक्षित-1, 2, 3, 9, 11, 15, 19
बगरू नगर पालिका - एससी- 5, 13, 22, 25, 27,
- एससी महिला- 28 व 29
- एसटी- वार्ड 34
- ओबीसी- 7, 8, 11, 32, 33
- ओबीसी महिला- 2 व 3
- सामान्य महिला- 10, 12, 14, 15, 18, 25,31
- अनारक्षित-1, 4, 6, 9, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 24, 30, 35
किशनगढ़ रेनवाल नगर पालिका - एससी- 4, 6, 10, 11, 13
- एससी महिला- वार्ड 26 व 27
- एसटी- कोई वार्ड नही
- ओबीसी- 18, 19, 25, 30, 33
- ओबीसी महिला- 20 व 28
- सामान्य महिला- 3, 9, 22, 23, 29, 31, 34
- अनारक्षित-1, 2, 5, 7, 8, 12, 14, 15, 16, 17, 21, 24, 32, 35
चाकसू नगर पालिका - एससी- 14, 17, 27, 31, 33
- एससी महिला- 4 व 15
- एसटी- 35
- ओबीसी- 7, 10, 12, 24, 28
- ओबीसी महिला- 1, 32
- सामान्य महिला- 5, 16, 18, 19, 20, 21, 29
- अनारक्षित-2, 3, 6, 8, 9, 11, 13, 22,23, 25, 26, 30, 34
विराटनगर नगर पालिका - एससी- 2, 12
- एससी महिला- 1
- एसटी- 14
- ओबीसी-9, 11, 23
- ओबीसी महिला- 19, 20
- सामान्य महिला- 8, 15, 21, 24, 25
- अनारक्षित- 3, 4, 5, 6, 7, 10, 13, 16, 17, 18, 22