राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

SPECIAL: पुलिसकर्मियों के लिए 72 विधायकों ने CM को लिखा पत्र - राजस्थान पुलिस वेतन

विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच जारी रहे आरोप-प्रत्यारोप के दौर में भी राजस्थान पुलिस की बात पर सभी पार्टियां एक साथ सहमति जताते हुए देखी गई हैं. राजस्थान पुलिस का ग्रेड पे 2400 से 3600 करने के लिए सरकार को सभी दलों का समर्थन मिला.

letter to cm, rajasthan police, rajasthan police salary news, mla to cm, ashok gehlot latest news,  राजस्थान पुलिस न्यूज, गहलोत को पत्र, राजस्थान पुलिसकर्मी न्यूज, राजस्थान पुलिस वेतन, जयपुर न्यूज
पुलिसकर्मियों की मांग

By

Published : Aug 26, 2020, 5:40 PM IST

जयपुर. राजस्थान में विधानसभा सत्र के दौरान हर किसी ने देखा कि कैसे सत्ताधारी दल के खिलाफ प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के विधायकों ने मोर्चा खोला. इसके विपरीत एक मांग ऐसी भी है जिस पर सत्ताधारी दल कांग्रेस हो, प्रमुख विपक्षी दल भाजपा हो या फिर बीटीपी, माकपा या निर्दलीय विधायक सभी एक स्वर में बोलते नजर आए.

विधायकों ने CM को लिखा पत्र

विधानसभा में पक्ष-विपक्ष के आरोप-प्रत्यारोप के बीच राजस्थान पुलिस की बात पर सभी पार्टियां एक साथ सहमति जताते हुए देखी गई. राजस्थान पुलिस का ग्रेड पे 2400 से 3600 करने के लिए सभी दलों का समर्थन मिला. राजस्थान पुलिस की ओर से चलाए जा रहे Twitter और Facebook पर अभियान को सीधे तौर पर राजस्थान के विधायकों का भी समर्थन मिला है लेकिन उसके बावजूद भी पुलिसकर्मियों के हाथ अभी खाली हैं.

दरअसल, राजस्थान में कांस्टेबलों का कहना है कि चाहे कोरोना काल हो या फिर कोई त्योहार हो, 24 घंटे ड्यूटी देने वाले कांस्टेबलों को महज 2400 ग्रेड पे ही दिया जाता है. ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति खराब है. हार्ड ड्यूटी देने के बावजूद भी सही वेतनमान नहीं मिलने के कारण पुलिसकर्मी तनाव में रहते हैं. इसका असर पुलिस कार्यप्रणाली पर भी देखा जा सकता है. हालांकि पुलिस कर्मियों की मांगों को लेकर उनका कोई संगठन नहीं है.

पढ़ें-बसपा विधायकों के दल बदल का मामला फिर पहुंचा HC, जनहित याचिका पर सुनवाई आज

पुलिसकर्मी अपनी मांग सीधे सरकार के सामने नहीं रख सकते हैं. ऐसे में ट्विटर फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए तो सोशल मीडिया पर यह अभियान चल ही रहा है. इसके साथ ही राजस्थान के 72 से ज्यादा विधायकों ने इस मांग को पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. इन 72 विधायकों में 36 विधायक कांग्रेस पार्टी के हैं, जिनमें चार मंत्री भी शामिल हैं. वहीं 23 विधायक भाजपा के, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के दोनों विधायक, बीटीपी के दोनों विधायक, आरएलपी के 2 विधायक और निर्दलीय 7 विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पत्र के माध्यम से यह मांग पहुंचाई है.

हालांकि विधानसभा सत्र के दौरान भी यह मांगें मुख्यमंत्री तक पहुंच रही थी, लेकिन अब तक इन मांगों को पूरा नहीं किया गया है. वहीं विभिन्न समाजों की 7 संस्थाओं ने भी मुख्यमंत्री को इन मांगें पूरा करने के लिए पत्र लिखे हैं.

पुलिस कर्मियों की राजस्थान सरकार से यह है मांगें-

  • पुलिस कांस्टेबल का ग्रेड पे 2400 से बढ़ाकर 3600 किया जाए
  • मैच भत्ता 2000 से बढ़ाकर 4000 किया जाए
  • हार्ड ड्यूटी एलाउंस साडे चार रुपए प्रति घंटे से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति घंटे किया जाए
  • वर्दी भत्ता 7000 से बढ़ाकर 10000 वार्षिक किया जाए
  • वाहन भत्ता पेट्रोल 50 रुपये मासिक से बढ़ाकर 2000 रुपये प्रतिमाह किया जाए
  • मोबाइल रिचार्ज 500 रुपये मासिक किया जाए
  • गृह जिले में ट्रांसफर 14 साल से कम कर 5 साल में किया जाए

इन कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

विधानसभा सचेतक महेश जोशी, मंत्री टीकाराम जूली, मंत्री भंवर सिंह भाटी, मंत्री ममता भूपेश, विधायक विनोद लीलावली, खिलाड़ी लाल बैरवा, रामलाल मीणा, रामनिवास गावड़िया, अमित चाचान, पदमाराम मेघवाल, विजयपाल मिर्धा, गणेश घोघरा, चेतन डूडी, मुरारी लाल मीणा, कृष्णा पूनिया, वाजिद अली, परसराम मोरदिया, राजकुमार शर्मा, जाहिदा खान, इंद्रा मीणा, शकुंतला रावत, वीरेंद्र सिंह, हाकम अली, लाखन सिंह, मंजू मेघवाल, इंद्राज गुर्जर, मुकेश भाकर, जितेंद्र सिंह खेतड़ी, गंगा देवी, गोविंद मेघवाल, नरेंद्र बुडानिया, हीराराम मेघवाल, बाबूलाल बैरवा, गोपाल मीणा, निर्मला सहरिया, मदन प्रजापत.

भाजपा के 22 विधायकों ने भी लिखा पत्र

बिहारीलाल बिश्नोई, गौतम लाल मीणा, कन्हैया लाल चौधरी, सुरेंद्र सिंह राठौड़, गोविंद रानी पुरिया, शोभारानी कुशवाह, जोराराम कुमावत, अशोक डोगरा, शंकर सिंह रावत, कुलदीप सिंह शाहपानी, हमीर सिंह भायल, रुपाराम, रामलाल शर्मा, पब्बाराम विश्नोई, ललित ओस्तवाल, धर्म नारायण जोशी, बलवीर सिंह लूथरा, प्रताप सिंह सिंघवी, संजय शर्मा, अभिनेश महर्षी, धर्मेंद्र कुमार, मंजीत धर्मपाल चौधरी, कैलाश मीणा.

पढ़ें-जयपुर में नाकाबंदी प्वाइंट पर महिला पुलिसकर्मी तैनात...ये है मकसद

भाजपा और कांग्रेस के अलावा इस मांग के साथ माकपा के दोनों विधायक गिरधारी महिया और बलवान पूनिया, बीटीपी के दोनों विधायक राजकुमार रोत और रामप्रसाद डिंडोर, आरएलपी के दो विधायक नारायण बेनीवाल और पुखराज गर्ग के साथ ही निर्दलीय विधायकों के तौर पर आलोक बेनीवाल, सुरेश टांक, महादेव खंडेला, बलजीत यादव, ओम प्रकाश हुडला, रमिला खड़िया और कांति प्रसाद मीणा ने भी पुलिस कर्मियों की मांग को मुख्यमंत्री तक पत्र के जरिए पहुंचाया है.

सामाजिक संगठन भी आए आगे...

विधायकों के साथ ही पुलिस कर्मियों की इस मांग के साथ सामाजिक संगठन भी आगे आए हैं. इसके लिए राजस्थान जाट महासभा श्री राजपूत करणी सेना, भारतीय किसान यूनियन, राजस्थान कायमखानी महासभा, राष्ट्रीय जाट तेजवीर सेना जैसे संगठनों ने भी मुख्यमंत्री के सामने यह मांग उठाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details