जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. सरकार को इस काम में आम और खास सभी लोगों का सहयोग भी मिल रहा है. हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार सरकार के कोविड-19 को लेकर बनाए गए फंड में पैसे भी जमा करा रहे है. वहीं जिनके पास खाना नहीं है, उन्हें खाना उपलब्ध कराने का भी प्रयास किया जा रहा है. वहीं, अब विधायकों को भी बड़ी राहत देते हुए सरकार ने विधायक को 6 लाख रुपए तक कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव हेतु सामग्री खरीद के लिए अनुशंसा करने का अधिकार दे दिया है.
वहीं, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने 5 लाख रुपए विधायक कोष से देने के लिए विशेष अनुमति विधायकों को दी है. अब विधायक अपने विधायक कोष से 5 लाख तक की राशि से इंफ्रारेड, थर्मामीटर, चिकित्सा कर्मियों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, थर्मल इमेजिंग स्कैनर, कोरोना जांच किट, आईसीयू, वेंटीलेटर, मास्क सैनिटाइजर, आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन वार्ड के लिए जरूरी सुविधाओं के लिए आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए यह राशि दे सकेंगे. इससे पहले सरकार ने 1 लाख की राशि विधायक कोष से दे सकने का प्रावधान किया था, जिसे अब बढ़ाकर 6 लाख कर दिया है.
पढ़ें-Corona की जंग में सरकारी दावों के बीच जमीनी हकीकत, बेबसी में पलायन को मजबूर