जयपुर.भारतीय संसद यानी सेंट्रल विस्टा का नाम संविधान के रचयिता और भारत के प्रथम कानून मंत्री भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखने की मांग उठाई गई है. बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए नगर से विधायक वाजिब अली ने यह मांग उठाई है. विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखते (MLA Wajib Ali wrote letter to cm gehlot) हुए उनसे मांग की है कि राजस्थान विधानसभा से एक संकल्प पारित करवाकर केंद्र सरकार को भिजवाया जाए जिसके अनुसार देश की नई संसद भवन का नाम सेंट्रल विस्टा की जगह भारतीय संविधान के रचयिता और देश के पहले कानून मंत्री भारत रत्न डॉक्टर बीआर अंबेडकर (Wajib Ali wrote letter regarding parliament name) के नाम पर रखा जाए.
विधायक वाजिब अली ने पत्र में लिखा कि बाबा साहब में आस्था रखने वाले देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए तेलंगाना की तर्ज पर राजस्थान में भी आने वाले विधानसभा सत्र में संसद भवन का नाम डॉक्टर बीआर अंबेडकर के नाम से रखने का संकल्प पारित किया जाए और इसे केंद्र सरकार को भेजा जाए.