जयपुर.प्रदेश की 3 सीटों पर हुए राज्यसभा के चुनाव के दौरान विधायक वाजिब अली ने पीपीई किट पहनकर मतदान किया. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से लौटे विधायक वाजिब अली ने कोरोना संक्रमण के बीच पीपीई किट पहनकर सबसे अंत में वोट डाला. हालांकि इससे पहले वाजिब अली मतदान के लिए कतार में भी खड़े हुए और तब उन्होंने केवल मुंह पर मास्क लगा रखा था. लेकिन भाजपा विधायकों की आपत्ति के बाद फिर उन्हें कतार से अलग किया गया.
दरअसल, विधायक वाजिब अली गुरुवार को ही ऑस्ट्रेलिया से जयपुर लौटे हैं. नियमानुसार उन्हें 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रहना चाहिए था. बावजूद इसके वाजिब अली राज्यसभा चुनाव में मतदान के लिए विधानसभा में पहुंचे और बकायदा अन्य विधायकों के साथ मतदान के लिए कतार में भी लगे. इसी बीच भाजपा विधायकों ने विरोध शुरू कर दिया और वहां मौजूद रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष भी अपनी आपत्ति जताई.