जयपुर. बसपा से कांग्रेस में आए विधायक वाजिब अली और संदीप यादव को गहलोत सरकार ने राजीनतिक नियुक्ति दे दी है. वाजिब को राज्य खाद्य आयोग का अध्यक्ष और संदीप यादव को भिवाड़ी विकास बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया (Sandeep Yadav given political appointment) है. आपको बता दें कि अभी विधायक वाजिब अली और संदीप यादव विधायक लाखन मीणा के साथ ऑस्ट्रेलिया में घूम रहे हैं.
इससे पहले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की ओर से कहा जा रहा था कि जिन बसपा विधायकों ने अपनी पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थाना, उनके साथ न्याय नहीं हो रहा है. ऐसा भी कहा जा रहा था कि कांग्रेस से नाराज सभी छह विधायक दिल्ली जाकर कांग्रेस आलाकमान से मिलकर अपनी नाराजगी जता सकते हैं. हालांकि इससे पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए वाजिब अली और संदीप यादव को राजनीतिक नियुक्ति दे दी है.