जयपुर. राज्यसभा चुनाव को लेकर जारी कशमकश के बीच जहां एक और अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के 105 विधायक मंत्री और निर्दलीय उदयपुर में बाड़ाबंदी में है. वहीं दूसरी ओर पायलट कैंप के कांग्रेस विधायक वेद सोलंकी बीमारी के चलते अभी जयपुर में हैं. हालांकि अब वेद सोलंकी पूरी तरीके से फिट हैं, लेकिन वह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें कांग्रेस के आला नेताओं ने ही जयपुर रहने को कहा है. अब जब भी उन्हें उदयपुर बुलाया जाएगा वह चले जाएंगे.
वहीं मंत्री महेश जोशी का राज्यसभा चुनाव में खरीद फरोख्त की आशंका को लेकर पहले एसीबी में और मंगलवार को निर्वाचन आयोग में दी गई शिकायत पर वेद सोलंकी ने एतराज जताया है. सोलंकी ने कहा कि मैं बीते 7 दिन से घर पर हूं, मुझसे न किसी ने संपर्क किया और न ही किसी तरीके की हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास हो रहा (MLA Ved Solanki said that horse trading is not trying) है. लेकिन अगर किसी को शिकायत दर्ज करानी हो तो उसे नाम के साथ शिकायत दर्ज करवानी चाहिए, ताकि कम से कम किस की शिकायत हो रही है कि किसके ऊपर शक है उसकी जांच तो हो सके.
विधायक वेद सोलंकी का बयान पढ़े:Rajya Sabha Elections 2022 : गहलोत सरकार ने साधा बीटीपी विधायकों को...मांगे मानी...दोनों विधायक पहुंचे बाड़ेबंदी में
वेद सोलंकी ने आगे कहा कि कांग्रेस एकजुट है और हम तीनों राज्यसभा की सीट जीतेंगे. जितने मार्जिन से लोग कह रहे हैं उससे ज्यादा वोट कांग्रेस के प्रत्याशियों को मिलेंगे. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि कहा जाता है कि दूध का जला छाछ भी फूंक फूंक कर पीता है, ऐसे में उन्हें लगता होगा की खरीद-फरोख्त हो सकती है और इसकी जांच होनी चाहिए. लेकिन जांच तो तभी हो सकती है कि जब नाम के साथ कोई शिकायत दी जाए कि हमें इस पर शक है और तभी फोन टैपिंग या अन्य तरीके से जांच की जा सकती है. लेकिन हमें हॉर्स ट्रेडिंग जैसी कोई बात नहीं दिख रही क्योंकि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं.
वेद ने साधा खिलाड़ी लाल बैरवा पर साधा निशाना, कहा समाज की लड़ाई, समाज के साथ लड़ी जाती हैःएससी आयोग के अध्यक्ष और विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने अपनी नाराजगी जताते हुए हाल में कह दिया था की प्रदेश में किस बात की वाहवाही लूटी जा रही है. जबकि एसटी के मुकाबले जनसंख्या ज्यादा होने के बावजूद एससी के कम मंत्री बनाए गए. जिन्हें मंत्री बनाया गया उनकी हैसियत भी क्या है?. शेड्यूल कास्ट को लेकर उठाए गए सवालों पर अब उन्हीं की पार्टी के एससी वर्ग से आने वाले विधायक वेद सोलंकी ने कटघरे में खड़ा करके दिया है. वेद सोलंकी ने कहा यह लड़ाई व्यक्तिगत नहीं होती है ,जब समाज की लड़ाई होती है तो समाज के साथ लड़ी जाती है. हर किसी को पता है कि कांग्रेस पार्टी ने एससी- एसटी ,माइनॉरिटी को ध्यान में रखते हुए इस बार ऐतिहासिक समावेश किया है. जिस तरीके से 4 sc और 5 st के न केवल मंत्री बने बल्कि सभी मजबूत मंत्री हैं. लेकिन अब कोई इस बात को लेकर गिला शिकवा करें कि 'मुझे मंत्री नहीं बनाया गया और मैं मंत्री नहीं बना तो जो मंत्री बने हैं वह डमी है यह गलत बात है'. वेद सोलंकी ने कहा की पूरा राजस्थान जानता है कि इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि राजस्थान में एससी एसटी के इतने लोगों को मौका दिया गया हो.
जब एससी-एसटी की समस्या थी, हमने बात उठाईःकांग्रेस विधायक वेद सोलंकी ने कहा की खिलाड़ी बैरवा को यह बताना चाहिए कि कौन से काम नहीं हुए. जब तक वह अपनी समस्या नहीं बताएंगे उसका इलाज कैसे होगा?. उन्होंने कहा कि हमें उस समय दिक्कत यह थी की स्टैंडिंग कमेटियों और मंत्रिमंडल उपसमिति में एससी-एसटी के मंत्री नहीं थे. लेकिन जब हमने आवाज उठाई तो आज एससी-एसटी के इतने मंत्री बनाए गए जितने इतिहास में कभी नहीं बने. इसके लिए चाहे मुख्यमंत्री हो चाहे सचिन पायलट सभी को धन्यवाद देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब उनसे पूछा जाना चाहिए कि उनके क्या काम रुक रहे थे और क्या काम हो गए?. जबकि जब हम यह मुद्दा उठा रहे थे कि sc-st कॉलेज व्याख्याताओं की भर्ती में एससी-एसटी के साथ गलत हो रहा है. जिसमें उनकी भतीजी भी शामिल थी. उस समय वह अपनी भतीजी का साथ नहीं देकर यह कह रहे थे कि हमारे काम हो रहे हैं और आज वही लोग यह कह रहे हैं कि काम नहीं हो रहे.