जयपुर. विधानसभा में आज चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने जयपुर पुलिस पर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उनकी ओर से जनवरी में दर्ज कराए गए परिवाद में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं जब इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
हालांकि इस पूरे प्रकरण को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया की एमएलए वेद प्रकाश सोलंकी ने अपने गनमैन के जरिए 26 जनवरी को एक परिवाद बजाज नगर थाने में पेश किया था जिसमें यह बात लिखी गई थी कि 24 जनवरी को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया. उसमें एक लड़की अश्लील हरकतें कर रही थी जिसपर उन्होंने तुरंत फोन काट दिया.
पढ़ें:पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस..कहा-मुझे हनी ट्रैप में फंसाया जा सकता है..
जिस नंबर से एमएलए वेद प्रकाश सोलंकी को व्हाट्सएप कॉल आया था. जब पुलिस ने उसकी तस्दीक की तो वह नंबर उत्तर प्रदेश का होना पाया गया. जब पुलिस उस पते पर पहुंची जिसके आधार पर सिम कार्ड जारी किया गया था, वह पता गलत निकला. पुलिस की ओर से की गई अब तक की जांच में अपराध प्रमाणित होना नहीं पाया गया जिसके चलते एमएलए वेद प्रकाश सोलंकी की ओर से पुलिस थाने में दिए गए परिवाद को एफआईआर में दर्ज नहीं किया गया.
वहीं इस पूरे प्रकरण को लेकर बजाज नगर थाना पुलिस एमएलए वेद प्रकाश सोलंकी के बयान दर्ज करने के लिए लगातार उनसे समय मांगती रही और अप्रैल में एमएलए ने बयान दर्ज करवाने का समय दिया. हालांकि इस पूरे प्रकरण में अभी भी पुलिस की जांच जारी है.