राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ब्यावर को जिला बनाने की मांग को लेकर जयपुर पहुंचे विधायक रावत, समर्थकों ने उड़ाई धारा 144 की धज्जियां

ब्यावर को जिला बनाने की मांग को लेकर भाजपा विधायक शंकर सिंह रावत और उनके समर्थक सोमवार को जयपुर पहुंचे. इस दौरान प्रदर्शन करते हुए रावत के समर्थकों ने सिविल लाइन क्षेत्र में धारा 144 की धज्जियां उड़ा दी. वहीं, विधायक रावत अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत से मिले

ब्यावर को जिला बनाने की मांग, जयपुर में धारा 144 का उल्लंघन, Demand to make Beawar a district
भाजपा विधायक के समर्थकों ने तोड़ी धारा 144

By

Published : Sep 28, 2020, 4:37 PM IST

जयपुर.प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच भले ही सरकार ने जयपुर सहित 11 जिलों में धारा 144 लगा दी हो, लेकिन जनप्रतिनिधि ही उसकी पालना नहीं कर रहे. ब्यावर को जिला बनाने की मांग को लेकर जयपुर पहुंचे बीजेपी विधायक शंकर सिंह रावत और उनके समर्थकों ने सिविल लाइंस क्षेत्र में ही धारा 144 की धज्जियां उड़ा दी. वहीं, सीएम से हुई विधायक रावत की मुलाकात के दौरान सीएम ने प्रदेश में नए जिले के गठन होने पर ब्यावर को पहली प्राथमिकता दिए जाने का आश्वासन दिया.

भाजपा विधायक के समर्थकों ने तोड़ी धारा 144

सरकार की नाक के नीचे धारा 144 की उड़ी धज्जियां...

विजय शंकर सिंह रावत अपने समर्थकों और स्थानीय प्रबुद्ध लोगों के साथ पैदल यात्रा करते हुए सोमवार को जयपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र में पहुंचे. ये वही क्षेत्र है जहां मुख्यमंत्री राजभवन आवास है और तमाम सरकार के मंत्री यहां रहते हैं, लेकिन विधायक के साथ भीड़ के रूप में पहुंचे उनके समर्थक नहीं माने और उन्होंने जयपुर जिले में लगी धारा 144 की भी धज्जियां उड़ा डाली. हालांकि, सिविल लाइंस मेन रोड और हवा सड़क के पास इन समर्थकों को बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने रोक लिया और रावत के साथ कुछ समर्थकों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री आवास की तरफ रवाना कर दिया. हालांकि, अन्य बचे हुए समर्थक सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए.

ये पढ़ें:डूंगरपुर में 4 दिन के उपद्रव के बाद 5वें दिन खुला हाईवे

इस दौरान कोरोना एडवाइजरी की भी जमकर अवहेलना हुई. ईटीवी भारत संवाददाता ने जब नियमों को तोड़कर धरना दे रहे इन लोगों से बात की तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कोरोना तो आगे भी चलता रहेगा, लेकिन उनकी मांग पूरी होना पहले जरूरी है. यह सबसे उचित समय है, जब उनकी मांग पर ध्यान दिया जा सकता है. इसलिए वह विधायक के साथ जयपुर आए हैं.

रावत ने की सीएम से मुलाकात...

जब विधायक शंकर सिंह रावत समर्थकों का सिविल लाइंस क्षेत्र में धरना चल रहा था, तब रावत मुख्यमंत्री आवास पर सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात कर रहे थे. इस दौरान रावत ने अपना 13 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री को दी. इसमें ब्यावर को जिला बनाने के साथ ही यहां मेडिकल कॉलेज खोले जाने सहित क्षेत्र से जुड़ी कई मांगें शामिल हैं. अशोक गहलोत ने भी इस मुलाकात के दौरान विधायक को आश्वासन दिया कि प्रदेश में कोई भी नया जिले का गठन हुआ तो उसका नाम ब्यावर ही होगा. रावत ने इस दौरान बगरू थाना अधिकारी की ओर से की गई अभद्रता की शिकायत मुख्यमंत्री से की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details