जयपुर.प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच भले ही सरकार ने जयपुर सहित 11 जिलों में धारा 144 लगा दी हो, लेकिन जनप्रतिनिधि ही उसकी पालना नहीं कर रहे. ब्यावर को जिला बनाने की मांग को लेकर जयपुर पहुंचे बीजेपी विधायक शंकर सिंह रावत और उनके समर्थकों ने सिविल लाइंस क्षेत्र में ही धारा 144 की धज्जियां उड़ा दी. वहीं, सीएम से हुई विधायक रावत की मुलाकात के दौरान सीएम ने प्रदेश में नए जिले के गठन होने पर ब्यावर को पहली प्राथमिकता दिए जाने का आश्वासन दिया.
सरकार की नाक के नीचे धारा 144 की उड़ी धज्जियां...
विजय शंकर सिंह रावत अपने समर्थकों और स्थानीय प्रबुद्ध लोगों के साथ पैदल यात्रा करते हुए सोमवार को जयपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र में पहुंचे. ये वही क्षेत्र है जहां मुख्यमंत्री राजभवन आवास है और तमाम सरकार के मंत्री यहां रहते हैं, लेकिन विधायक के साथ भीड़ के रूप में पहुंचे उनके समर्थक नहीं माने और उन्होंने जयपुर जिले में लगी धारा 144 की भी धज्जियां उड़ा डाली. हालांकि, सिविल लाइंस मेन रोड और हवा सड़क के पास इन समर्थकों को बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने रोक लिया और रावत के साथ कुछ समर्थकों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री आवास की तरफ रवाना कर दिया. हालांकि, अन्य बचे हुए समर्थक सड़क पर ही धरना देकर बैठ गए.