जयपुर.देशमें कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है. राजस्थान भी इससे अछूता नहीं है. सरकार चाहे ऑक्सीजन की कमी हो, दवाओं की कमी हो या बेड की व्यवस्था हो, हर काम के लिए जूझती दिखाई दे रही है, लेकिन कोरोना संक्रमण के बीच आज एक बार फिर निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने राजस्थान में राजनीतिक उठापटक होने के संकेत दिए हैं. अपने ट्वीट के जरिए उन्होंने जो संकेत दिए हैं उससे यह बताने की कोशिश की है कि पहले सर्वोच्च संस्था के जरिए हाथी को लटकाने का इरादा है.
जानकारों की मानें तो इन शब्दों के जरिए उन्होंने यह कहने का प्रयास किया है की सर्वोच्च संस्था यानी सुप्रीम कोर्ट और हाथी यानी बसपा से कांग्रेस में आए 6 विधायकों को कोर्ट से बसपा से कांग्रेस में आने के निर्णय को बदला जा सकता है. यानी कि कांग्रेस में आने कि बसपा के विधायकों की प्रक्रिया पर रोक लगाई जा सकती है. उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया में सितंबर तक का समय लगने की बात कही है, यानी कि संयम लोढ़ा ने संकेत दिए हैं कि सितंबर महीने में राजस्थान में एक बार फिर राजनीतिक उठापटक हो सकती है.