जयपुर. राजस्थान में राजनीतिक उठापटक के बीच विधायक दल की बैठक की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. विधायकों और मंत्रियों का पहुंचना शुरू हो गया है. सीएम हाउस पहुंचे विधायकों ने साफ कर दिया कि राजस्थान में सरकार इसी तरह से अल्पमत में नहीं है, बल्कि सरकार के पास पूर्ण बहुमत है. विधायक दल की बैठक से पूर्व विधायकों का पहुंचना शुरू हो गया है. सुबह से ही सीएम हाउस में हलचल तेज थी. इस बीच उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी और मंत्री हरीश चौधरी सीएम हाउस पहुंचे.
महेंद्र चौधरी ने मीडिया से कहा कि प्रदेश की सरकार जो मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रही है अपने पूरे 5 साल पूरे करेगी. किसी एक विधायक के पार्टी से चले जाने से पार्टी अल्पमत में नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि सभी पार्टी के विधायक पार्टी के साथ हैं. इतना ही नहीं उन्होंने पार्टी को समर्थन दिया हुआ है. वो भी कांग्रेस के साथ खड़े हैं.
महेंद्र चौधरी ने एक बार फिर दोहराया कि प्रदेश में जो 120 से अधिक का आंकड़ा कांग्रेस के पास से वो कम होने के बजाय बढ़ेगा. किसी भी तरीके से कम नहीं होगा. विधायक दल की बैठक में यह साफ हो जाएगा कि कांग्रेस के साथ कितने विधायक हैं.