जयपुर. सचिन पायलट की अपने बागी विधायकों के साथ जयपुर वापसी हो गई है. पायलट के साथ दिल्ली से लौटे विधायक ने कहा कि हमारे नेता ने बड़ा मन रखते हुए मुख्यमंत्री के पद का सैक्रिफाइस किया है. साथ ही विधायक ने कहा कि हमने साहस किया है तो अब आने वाला सूरज और अधिक चमकने वाला होगा.
राजस्थान में अब भले ही सरकार पूरी तरीके से पायलट कैंप के लौटने के बाद नंबर गेम के लिहाज से सेफ हो गई है, लेकिन अब प्रदेश में सरकार को अपने ही विधायकों के दो गुटों में समांजस्य रखकर चलने की चुनौती होगी. साफ है कि अब विरोध के स्वर और तेज देखने को मिलेंगे. सचिन पायलट अब अपने सहयोगी विधायकों के साथ जयपुर आ चुके हैं और पार्टी के साथ होने की बात कह रहे हैं. मंगलवार रात को विधायक दल की बैठक में बगावती तेवर दिखाने वाले विधायकों को कोई पद संगठन या सरकार में नहीं देने की बात रखी गई है.
वहीं, पायलट के साथ वापस लौटे विधायक रामनिवास गावड़िया भी लौटे, जिन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में जयपुर से दूर रहने की बात पर कहा कि किसी को भी अपने घर से बाहर रहना अच्छा नहीं लगता. लेकिन राजस्थान की जनता से हमने जो वादे किए थे उन वादों को हम पूरा करें यह हमारा कर्तव्य था. इसीलिए हमने हमारी बात पार्टी फोरम पर रखी. हमने साहस किया है और निश्चित तौर पर इस साहस का नतीजा होगा कि आने वाला सूरज और अधिक चमकने वाला होगा.
यह भी पढ़ें.EXCLUSIVE: उपमुख्यमंत्री रहते मुझ पर राजद्रोह का चार्ज लगाना, SOG का नोटिस देना सही नहीं था: सचिन पायलट