जयपुर.मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में प्रदेश के युवकों को ही रोजगार दिए जाने संबंधी निर्णय की गूंज राजस्थान विधानसभा में भी सुनाई दी. कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा ने मध्य प्रदेश सरकार के फैसले को देश के संघीय ढांचे के खिलाफ बताया. विधानसभा में कोरोना वायरस पर बोलते हुए रामनारायण मीणा ने कोविड-19 की जांच रिपोर्ट में आ रही गड़बड़ियों का मामला भी उठाया.
मीणा ने कहा कि यह भारत है और यहां भूटान, नेपाल के लोगों को भी नौकरी दी जाती है. लेकिन अब कई राज्य बाहर के लोगों को नौकरी नहीं देने का प्रावधान कर रहे हैं, जो कि देश के संघीय ढांचे के खिलाफ है. वहीं, मीणा ने कोविड-19 की जांच में जिस प्रकार से गड़बड़ी आ रही है उसको लेकर भी प्रदेश सरकार को सचेत किया.