राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

परिवहन विभाग घूसकांड पर कांग्रेस विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा, कहा- कोई दूध का धुला नहीं - MLA Ramnarayan Meena statement

परिवहन विभाग में ACB की कार्रवाई के बाद अब कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा का बड़ा बयान सामने आया है. मीणा ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भ्रष्टाचार अपनी जड़ें जमा चुका है और कोई भी दूध का धुला नहीं है.

ACB की कार्रवाई पर रामनारायण मीणा का बयान,  Ramnarayan Meena's statement on ACB action
ACB की कार्रवाई पर रामनारायण मीणा का बयान

By

Published : Feb 17, 2020, 2:49 PM IST

जयपुर. परिवहन विभाग में मासिक वसूली को लेकर हुए ACB के बड़े खुलासे के बाद अब कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा का बड़ा बयान सामने आया है. मीणा ने कहा है कि भ्रष्टाचार अपनी जड़े जमा चुका है और कोई भी दूध से धुला हुआ नहीं है. विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मीणा ने यह भी कहा कि हमारी ही सरकार ने पिछली सरकार के भ्रष्टाचार को क्लीन चिट दे दी और जो अंतिम 6 माह के कार्यकाल में निर्णय लिए गए थे, उन्हें भी क्लीन चिट मिल गई.

परिवहन विभाग में ACB की कार्रवाई पर रामनारायण मीणा का बयान

मीणा ने कहा चाहे हमारी सरकार हो या कोई और दोनों ही सरकारों ने पिछली सरकार के अंतिम कार्यकाल के दौरान हुए नियमों की जांच के लिए कमेटियां तो बनाई लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया. अगर कमेटी के पास समय नहीं था तो ईमानदार विधायकों की कमेटी बना देनी चाहिए.

पढ़ें-ACB ने परिवहन विभाग में दलालों के जरिए डरा-धमकाकर मासिक बंधी वसूलने का किया बड़ा खुलासा, 1 करोड़ 20 लाख रुपए बरामद

रामनारायण मीणा ने कहा की राहुल गांधी भी जीरो बैलेंस की बात करते हैं. लेकिन उस दिशा में काम फिलहाल राजस्थान में नहीं हो पा रहा क्योंकि हम भाजपा के भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने और सुशासन देने के नाम पर सरकार पर आए थे और यही होना भी चाहिए. लेकिन भाजपा राज के भ्रष्टाचार की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने समय के अभाव पर कोई ठोस निर्णय लिया ही नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details