जयपुर. परिवहन विभाग में मासिक वसूली को लेकर हुए ACB के बड़े खुलासे के बाद अब कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा का बड़ा बयान सामने आया है. मीणा ने कहा है कि भ्रष्टाचार अपनी जड़े जमा चुका है और कोई भी दूध से धुला हुआ नहीं है. विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मीणा ने यह भी कहा कि हमारी ही सरकार ने पिछली सरकार के भ्रष्टाचार को क्लीन चिट दे दी और जो अंतिम 6 माह के कार्यकाल में निर्णय लिए गए थे, उन्हें भी क्लीन चिट मिल गई.
मीणा ने कहा चाहे हमारी सरकार हो या कोई और दोनों ही सरकारों ने पिछली सरकार के अंतिम कार्यकाल के दौरान हुए नियमों की जांच के लिए कमेटियां तो बनाई लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया. अगर कमेटी के पास समय नहीं था तो ईमानदार विधायकों की कमेटी बना देनी चाहिए.