राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुर्दा संबंधी रोग से पीड़ित व्यक्ति को विधायक रामलाला शर्मा ने दी आर्थिक मदद - विधायक रामलाला शर्मा ने की आर्थिक मदद

भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित प्रहलाद सैनी के परिवार को आर्थिक मदद की है. विधायक शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ता के सहयोग से प्रहलाद की पत्नी को 21 हजार रुपए का चेक दिया है.

bjp mla ramlala sharma, kidney disease in jaipur
किडनी की बिमारी से पीड़ित के परिवार को विधायक रामलाला शर्मा ने की आर्थिक मदद

By

Published : Jan 3, 2021, 3:43 PM IST

जयपुर.विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल का दावा करने वाले भाजपा के कार्यकर्ता और नेता अपने सामाजिक सरोकारों का दायित्व भी बखूबी निभा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला चोमू में सामने आया है, जहां भाजपा के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने क्षेत्र में रह रहे एक गरीब परिवार की सामूहिक सहयोग से मदद की है. सरोज सैनी नामक एक महिला को भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से 21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता करते हुए चेक सौंपा है.

महिला का पति प्रहलाद सैनी किडनी की बीमारी से ग्रसित है और हालत यह है कि अब हफ्ते में तीन बार इन्हें डायलिसिस करवाना पड़ता है. गरीब परिवार के लिए खर्चा उठाना बहुत कठिन है क्योंकि प्रत्येक डायलिसिस पर कम से कम 2500 रुपए का खर्चा होता है. ऐसे में विधायक रामलाल शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं की मदद से 21 हजार की आर्थिक सहायता जुटाई और यह चेक प्रहलाद सैनी की पत्नी सरोज सैनी को सौंपा है.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस का 'किसान बचाओ, देश बचाओ' कार्यक्रम, धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट

साथ ही शर्मा ने यह भी कहा कि जो चेक राशि सौंपी है, वो पर्याप्त नहीं है. अन्य भामाशाह और कार्यकर्ताओं के साथ आमजन से भी वे अपील करेंगे कि आगे बढ़कर इस परिवार की मदद करें, ताकि मानवता को हम सब और मजबूत कर सके. रामलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर पीड़ित परिवार के बैंक अकाउंट की डिटेल और नंबर भी मदद के लिए साझा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details