जयपुर.विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल का दावा करने वाले भाजपा के कार्यकर्ता और नेता अपने सामाजिक सरोकारों का दायित्व भी बखूबी निभा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला चोमू में सामने आया है, जहां भाजपा के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने क्षेत्र में रह रहे एक गरीब परिवार की सामूहिक सहयोग से मदद की है. सरोज सैनी नामक एक महिला को भाजपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से 21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता करते हुए चेक सौंपा है.
महिला का पति प्रहलाद सैनी किडनी की बीमारी से ग्रसित है और हालत यह है कि अब हफ्ते में तीन बार इन्हें डायलिसिस करवाना पड़ता है. गरीब परिवार के लिए खर्चा उठाना बहुत कठिन है क्योंकि प्रत्येक डायलिसिस पर कम से कम 2500 रुपए का खर्चा होता है. ऐसे में विधायक रामलाल शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं की मदद से 21 हजार की आर्थिक सहायता जुटाई और यह चेक प्रहलाद सैनी की पत्नी सरोज सैनी को सौंपा है.