राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खट्टर-डोटासरा के TWITTER WAR में कूदे रामलाल शर्मा, कहा- गहलोत सरकार नहीं खरीद रही बाजरा, बयानबाजी से छुपा रही खामी - किसानों के बाजरे की खरीद

भाजपा की वरिष्ठ नेता किरण माहेश्वरी के निधन से प्रदेश भाजपा में शोक की लहर है. लेकिन किसान को लेकर सियासी वार-पलटवार का दौर फिर भी जारी है. भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा पर पलटवार करते हुए कहा है कि गहलोत सरकार बाजरे की खरीद नहीं कर रही है. अपनी खामी को छुपाने के लिए बयानबाजी कर रही है.

रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, Ramlal Sharma targeted Gehlot government
रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Nov 30, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Nov 30, 2020, 6:14 PM IST

जयपुर. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के एक ट्ववीट ने प्रदेश की सियासत को गर्मा दिया है. खट्टर ने ट्वीट किया था कि हरियाणा सरकार 2150 रुपए क्विंटल में बाजरा खरीद रही है, जबकि राजस्थान में बाजरे का सरकारी भाव 1300 रुपए है, ऐसे में किसान हरियाणा आकर उपज बेच रहे हैं, ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. खट्टर के इस ट्वीट पर कांग्रेस प्रदेश अधय्क्ष गोविंद डोटासरा ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि भाजपा 'वन नेशन वन मार्केट' की बात करती है, लेकिन हरियाणा के सीएम ने खुद भाजपा के झूठ को उजागर कर दिया.

डोटासरा ने किया खट्टर पर ट्वीट से हमला

अब भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने बयान जारी कर डोटासरा को जवाब दिया है. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस बयानबाजी करके अपनी खामियों को छुपा रही है. जबकि सच यह है कि राजस्थान में किसानों की उपज को नहीं खरीदा जा रहा है. ऐसे में मजबूर होकर किसानों को दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ रहा है. उन्होंने कांग्रेस सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि किसानों को उनकी फसल का सही दाम देकर उपज की खरीद की जाए. साथ ही शर्मा ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी से सरकार किसानों का ही अहित कर रही है.

रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

विधायक शर्मा ने कहा यह बात बिल्कुल सत्य है कि राजस्थान की सरकार बाजरे की खरीद नहीं कर रही है और अपनी कमियों को छुपाने के लिए कांग्रेस नेता इस तरह के वक्तव्य भी जारी करके किसानों का अहित करने का काम कर रही है.

शर्मा के अनुसार राजस्थान सरकार बाजरे की खरीद कर राजस्थान के किसानों को राहत प्रदान करें. साथ ही इसी तरह का वक्तव्य देकर राजस्थान के किसानों का हित ना करें बल्कि उनका भला करने का काम करें. गौरतलब है कि पीसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने रविवार शाम एक ट्वीट कर इस प्रकार का आरोप लगाया था जिसका रामलाल शर्मा ने पलटवार किया है.

पढे़ंःकोरोना से जंग लड़ते हारी किरण माहेश्वरी, गुड़गांव के मेदांता में ली अंतिम सांस

माहेश्वरी के निधन के चलते भाजपा ने स्थगित किए कार्यक्रम, ध्वजा भी झुकाया

भाजपा की वरिष्ठ नेता और विधायक किरण माहेश्वरी के निधन के चलते प्रदेश भाजपा ने सोमवार को अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे. वहीं प्रदेश भाजपा में बीजेपी के ध्वज को भी झुका दिया गया है.

Last Updated : Nov 30, 2020, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details