जयपुर. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के एक ट्ववीट ने प्रदेश की सियासत को गर्मा दिया है. खट्टर ने ट्वीट किया था कि हरियाणा सरकार 2150 रुपए क्विंटल में बाजरा खरीद रही है, जबकि राजस्थान में बाजरे का सरकारी भाव 1300 रुपए है, ऐसे में किसान हरियाणा आकर उपज बेच रहे हैं, ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. खट्टर के इस ट्वीट पर कांग्रेस प्रदेश अधय्क्ष गोविंद डोटासरा ने पलटवार करते हुए ट्वीट किया कि भाजपा 'वन नेशन वन मार्केट' की बात करती है, लेकिन हरियाणा के सीएम ने खुद भाजपा के झूठ को उजागर कर दिया.
अब भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने बयान जारी कर डोटासरा को जवाब दिया है. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस बयानबाजी करके अपनी खामियों को छुपा रही है. जबकि सच यह है कि राजस्थान में किसानों की उपज को नहीं खरीदा जा रहा है. ऐसे में मजबूर होकर किसानों को दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ रहा है. उन्होंने कांग्रेस सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि किसानों को उनकी फसल का सही दाम देकर उपज की खरीद की जाए. साथ ही शर्मा ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी से सरकार किसानों का ही अहित कर रही है.
विधायक शर्मा ने कहा यह बात बिल्कुल सत्य है कि राजस्थान की सरकार बाजरे की खरीद नहीं कर रही है और अपनी कमियों को छुपाने के लिए कांग्रेस नेता इस तरह के वक्तव्य भी जारी करके किसानों का अहित करने का काम कर रही है.