राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: दौसा सीएमएचओ का कोरोना को लेकर ये आदेश चर्चा में...भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने किया विरोध - जयपुर कोरोना आंकड़े

जयपुर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच दौसा सीएमएचओ की ओर से निकाला गया एक आदेश विवादों में आ गया है. आदेश में कोरोना संक्रमण होने के बाद भी लक्षण नहीं होने पर कर्मचारियों को ड्यूटी पर आने को कहा गया है. अब भाजपा विधायक और प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने इस पर सवाल खड़े किए हैं.

rajasthan latest news,  jaipur latest news
भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने किया विरोध

By

Published : Apr 28, 2021, 11:07 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन इस बीच दोसा सीएमएचओ की ओर से निकाला गया एक आदेश विवादों में आ गया है. आदेश में कोरोना संक्रमण होने के बाद भी लक्षण नहीं होने पर कर्मचारियों को ड्यूटी पर आने को कहा गया है. अब भाजपा विधायक और प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने इस पर सवाल खड़े किए हैं.

भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने किया विरोध

चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ दौसा की ओर से निकाले गए आदेश पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि जिस तरीके से कोरोना की लड़ाई पूरा प्रदेश लड़ रहा है और जो परिस्थितियां बनी हुई है, वह परिस्थितियां सबके सामने हैं. उसके बावजूद भी जिस विभाग के पास इस कोविड के नियंत्रण करने की जिम्मेदारी है.

पढ़ें:जोधपुर: मालवाहक जहाज से जामनगर भेजे गए लिक्विड ऑक्सीजन के दो टैंकर

उस विभाग के सीएमएचओ दौसा इस प्रकार के आदेश निकालते हैं कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों अधिकारियों को कोविड पॉजिटिव आने के उपरांत भी उनकों अपने कार्य पर आना ही है, नितांत आवश्यक है. जबतक की लक्षण दिखाई ना दे. शर्मा ने कहा कि मेरे ख्याल से कोविड की लड़ाई हम किस प्रकार से जीत पाएंगे. उनके अधिकारी इस तरीके के आदेश निकालते हैं कि यदि कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आने के उपरांत भी जब तक आप में कोई लक्षण दिखाई नहीं देते हैं.

तब तक आपको कार्य के ऊपर उपस्थित रहना है तो क्या पॉजिटिव आने के उपरांत क्वारंटाइन रहना है और इलाज करवाना है या कार्य पर उपस्थित होकर जिम्मेदारी निभाने का काम करेंगे. इस लापरवाही की वजह से और अधिक लोग संक्रमित नहीं होंगे, यह एक प्रश्नवाचक चिन्ह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details