राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अभिनंदन या शक्ति प्रदर्शन : सैंकड़ों समर्थकों के साथ CMR पहुंचे विधायक रामकेश मीणा, मुख्यमंत्री का जताया आभार

प्रदेश में नियुक्तियों के साथ ही आभार जताने का सिलसिला भी जारी है. अभिनंदन के साथ शक्ति प्रदर्शन भी किया जा रहा है. यही वजह है कि गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा (Gangapur City MLA) सीएम अशोक गहलोत का सलाहकार (Appointed Advisor) बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री निवास (CMR) पहुंचे और सीएम गहलोत का अभिनंदन किया.

MLA Ramkesh Meena reached CMR
रामकेश मीणा ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

By

Published : Nov 23, 2021, 7:15 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त होने के बाद मंगलवार को रामकेश मीणा (Independent MLA Ramkesh Meena) सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और सीएम गहलोत का अभिनंदन किया. लेकिन यह अभिनंदन कम और शक्ति प्रदर्शन ज्यादा लग रहा था.

इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे. क्षेत्रवासियों ने सीएम गहलोत (CM Ashok Gehlot) का साफा पहना कर अभिनंदन किया. वहीं, मुख्यमंत्री ने सीएमआर पहुंचे लोगों को संबोधित भी किया. बात दें कि रामकेश मीणा निर्दलीय विधायक हैं और पूर्व में संसदीय सचिव रह चुके हैं. रामकेश मीणा सीएम गहलोत के कट्टर समर्थक हैं और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के घोर विरोधी.

पायलट पर बोला था हमला...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार (Appointed as Advisors to CM Gehlot) बनाए जाने बाद रामकेश मीणा ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) पर तीखा हमला बोला था. मीणा ने कहा है कि अगर पार्टी राजस्थान में 2023 में सचिन पायलट के नेतृत्व में चुनाव लड़ती है और वो प्रदेश कांग्रेस के चहरा होंगे तो इससे बुरा कांग्रेस में कुछ नहीं होगा. इतना ही नहीं, उन्होंने पार्टी के समर्थन में आए बसपा और निर्दलीय विधायकों को भी गैरजरूरी बताया.

पढ़ें :Vasundhara Mewar Tour : राजे की मेवाड़ यात्रा के समय को लेकर कटारिया ने कही ये बड़ी बात...

रामकेश मीणा ने सीधा आरोप लगाया कि टिकट वितरण के समय भी सचिन पायलट ने गुमराह करके हाईकमान से हमारे टिकट कटवाए थे. अगर सचिन पायलट हमारे टिकट नहीं कटवाते तो कांग्रेस डेढ़ सौ से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करती. मीणा ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में टिकिट वितरण की कमान पूरी तरह गहलोत साहब के हाथों में होती तो कांग्रेस की 150 सीट आती. उन्होंने कहा कि हम गहलोत सरकार के साथ संकट के समय थे. इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details