जयपुर. जयपुर के आमागढ़ प्रकरण में भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की ओर से रविवार अलसुबह फहराए गए मीणा समाज के ध्वज मामले में किरोड़ी के सियासी विरोधी विधायक रामकेश मीणा भी किरोड़ी के समर्थन में आ गए हैं.
रामकेश ने एक बयान जारी कर किरोड़ी मीणा पर इस मामले में कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं किए जाने की मांग की. साथ ही किरोड़ी लाल की ओर से किले पर लगाए गए जय मिनेश के ध्वज के लिए उनका समर्थन भी किया.
रविवार अलसुबह हुए इस प्रकरण के बाद जब किरोड़ी मीणा को पुलिस ने हिरासत में लिया तब गंगापुर सिटी के निर्दलीय विधायक और किरोड़ी लाल मीणा के इस प्रकरण में घोर विरोधी माने जाने वाले विधायक रामकेश मीणा ने अपना बयान जारी किया. मीणा ने साफ किया कि उनका विरोध इस किले पर भगवा ध्वजा लगाकर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ था.
रामकेश मीणा और रोहिताश शर्मा किरोड़ी के समर्थन में लेकिन किरोड़ी लाल मीणा ने तो मीणा समाज के इस स्थल पर मीणा समाज का जय मिनेश की ही ध्वजा लगाई है. ऐसे में वे उनका समर्थन करते हैं. रामकेश मीणा ने सरकार और पुलिस प्रशासन से इस प्रकरण में भाजपा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा पर किसी भी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई नहीं किए जाने की मांग की है. साथ ही यह भी कहा है कि यदि कोई कार्रवाई की गई तो वो अपने समर्थकों के साथ इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे. रामकेश मीणा ने मीणा समाज के लोगों से भी अपील की कि वे अब इस ध्वजा को यहां से न उतारें.
पढ़ें- पुलिस की रोक के बावजूद सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आमागढ़ किले पर फहराया मीणा समाज का ध्वजा
वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर किरोड़ी मीणा का किया समर्थन
इस प्रकरण के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भी एक बयान जारी कर सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को तुरंत रिहा करने की मांग की. वसुंधरा राजे ने अपने बयान में कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों को डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने करारा जवाब दिया है.
सतीश पूनिया ने ट्वीट कर किया समर्थन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी इस मामले में किरोड़ी लाल मीणा का समर्थन किया है. साथ ही सरकार से किरोड़ी की रिहाई की मांग की है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सामाजिक सद्भाव के लिए किए जा रहे प्रयासों के बावजूद डॉ किरोड़ी लाल मीणा की गिरफ़्तारी दुर्भाग्यपूर्ण है. वे सदैव राष्ट्रवादी विचार और सामाजिक समरसता के लिए प्रयासरत रहते हैं. ऐसे में उनके विरुद्ध की गई कार्रवाई कांग्रेस सरकार की ओछी मानसिकता को दर्शाता है.
किरोड़ी को अलवर से पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा का भी साथ
भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर किरोडी लाल मीणा की गिरफ्तारी पर पूर्व मंत्री डॉ रोहिताश शर्मा ने भी विरोध जताया है. उन्होंने किरोड़ी की रिहाई की मांग की है. साथ ही धरने-प्रदर्शन की धमकी देते हुए प्रदेश सरकार को हिंदू विरोधी करार दिया है.
रोहिताश शर्मा ने कांग्रेस सरकार की तुलना मुगल साम्राज्य से की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुगल साम्राज्य में हिंदुओं को दबाया जाता था, उनका दमन किया जाता था, उसी तरह से आज प्रदेश सरकार हिंदुओं को दबाने और उनके अधिकारों का दमन करने में लगी हुई है.
दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा भी समर्थन में
आमागढ़ फोर्ट के मुद्दे को लेकर विधायक मुरारी लाल मीणा ने भी किरोड़ी लाल का समर्थन किया है. मीणा ने कहा कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पिछले 15 - 20 दिन से चल रहा आमागढ़ विवाद को ध्वज पहनाकर खत्म कर दिया. इसलिए मैं सांसद मीणा का धन्यवाद करता हूं. आमागढ़ मीणा समाज का इतिहास रहा है. ऐसे में सांसद मीणा ने इस पर मीन भगवान का ध्वज पहनाकर इस विवाद को पूरी तरह खत्म कर दिया. विधायक मुरारी लाल मीणा ने कहा कि सरकार ने किसी तरह विवाद के अंदेशे के चलते राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की गिरफ्तारी की थी. लेकिन अब जब किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ तो हम सब लोग सरकार से किरोड़ी लाल मीणा की रिहाई की मांग करते हैं.
यह था पूरा मामला
दरअसल आमागढ़ प्रकरण पिछले कुछ दिनों से सियासी रंग लेता नजर आ रहा है. आमागढ़ में मीणा समाज से जुड़ा एक मंदिर है. पिछले दिनों यहां मूर्तियां खंडित कर दी गई थी. जिसके बाद कुछ हिंदूवादी संगठनों ने इस जगह भगवा ध्वज लगा दिया था. लेकिन गंगापुर सिटी से निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने कुछ ही दिनों बाद अपने समर्थकों के साथ यहां पहुंचकर भगवा ध्वज हटा दिया था.
विधायक रामकेश ने आरएसएस सहित कई संगठनों पर अनाधिकृत रूप से मंदिर और क्षेत्र में कब्जा करने की बात कही. जिसके बाद सांसद किरोडी लाल मीणा भी इस मामले में खुलकर सामने आ गए. हाल ही में मीणा ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य को इस मसले पर ज्ञापन दिया था. किरोड़ी ने रविवार को यहां ध्वजा फहराने का ऐलान भी किया था.
दूसरी तरफ विधायक रामकेश मीणा ने रविवार को ही गांधी सर्किल से सिविल लाइंस फाटक तक पैदल मार्च निकालकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन देने की बात कही थी. यह भी कहा था कि इसके जरिए मंदिर के शिलालेख और देवी देवताओं की मूर्ति तोड़ने वाले और समाज का झंडा उतारने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.