राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM अशोक गहलोत से मिले विधायक राजकुमार रोत, कहा- उपद्रव को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है - MLA Rajkumar Roat News

चौरासी विधायक राजकुमार रोत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि सीएम ने मामले को शांत करवाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह एक डेलिगेशन डूंगरपुर से जयपुर आएगा और जयपुर से भी एक डेलिगेशन को डूंगरपुर भेजा जाएगा.

MLA Rajkumar Roat met CM Gehlot,   Movement of ST candidates in Dungarpur
CM अशोक गहलोत से मिले विधायक राजकुमार रोत

By

Published : Sep 25, 2020, 10:37 PM IST

जयपुर. डूंगरपुर में नेशनल हाईवे-8 पर हुए उपद्रव के बाद शुक्रवार को विधायक राजकुमार रोत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर डूंगरपुर में चल रहे उपद्रव को लेकर चर्चा की. इस दौरान विधायक राजकुमार रोत के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, डूंगरपुर विधायक गणेश सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने डूंगरपुर में चल रहे उपद्रव को लेकर चर्चा भी की.

CM अशोक गहलोत से मिले विधायक राजकुमार रोत

चौरासी विधानसभा सीट से विधायक राजकुमार रोत ने बताया कि डूंगरपुर में चल रहे उपद्रव को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की है. रोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मामले को शांत करवाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि उनके ओर से लगातार प्रदर्शनकारियों से बात की जा रही है और मामले को शांत कराने का भी लगातार प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें-डूंगरपुर में ST अभ्यर्थियों का आंदोलन उग्र, 10 किलोमीटर हाईवे को कब्जे में लिया, पहाड़ियों से कर रहे पत्थरबाजी

राजकुमार रोत ने कहा कि शनिवार सुबह एक डेलिगेशन डूंगरपुर से जयपुर आएगा और राजधानी जयपुर से भी एक डेलिगेशन को डूंगरपुर भेजा जाएगा. ऐसे में उन लोगों से वहां पर जाकर चर्चा भी की जाएगी और इस मामले को जल्द से जल्द शांत कराया जाएगा.

विधायक राजकुमार ने कहा कि 2016 में जो अधिसूचना जारी हुई है, उसको संवैधानिक तौर पर देखा जाए तो उसमें ST के छात्रों को आगे रखा जाए. लेकिन सरकार बता रही है कि कोर्ट की ओर से जो निर्णय आया है, इसलिए हम भी कहीं ना कहीं बाध्य हैं. ऐसे में सरकार ने भी आश्वस्त किया है कि जल्द ही इस मामले को गंभीरता से लेकर आने वाले दिनों में छात्रों के हितों को देखते हुए इसमें सीट भी बढ़ाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details