जयपुर. राज्यसभा चुनाव में दूसरी सीट पर भाजपा निर्दलीयों और अन्य छोटे दलों के जरिये जीत की संभावनाएं तलाश रही है. लेकिन निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़ का कहना है कि निर्दलीयों का समर्थन पहले भी गहलोत सरकार को था और इन चुनावों में भी (independents MLAs with Gehlot government) रहेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने फिलहाल उनसे कोई संपर्क भी नहीं किया है.
सोमवार को जयपुर में विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत में श्रीगंगानगर से निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि बीजेपी के नेता केवल दिखावी बातें करते हैं और बीजेपी की प्रदेश में कोई लीडरशिप भी नहीं है. उन्होंने कहा कि कभी बीजेपी के किसी सीनियर लीडर ने निर्दलीय को सॉफ्ट कॉर्नर से देखा तक नहीं और जब कभी बात भी की तो अहंकार से ही की. निर्दलीय विधायक ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने हमेशा निर्दलीय विधायकों को ही टारगेट किया है. ऐसे में निर्दलीयों का समर्थन तो प्रदेश सरकार और कांग्रेस को ही रहेगा.