राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हवामहल पूर्व जोन में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में MLA रफीक खान की दखलअंदाजी - जयपुर की ताजा खबर

जयपुर में नगर निगम की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को आर्दश नगर के विधायक रफीक खान ने रोका दिया. इसके साथ ही हिदायत भी दी है कि ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में कार्रवाई ना करें. हवामहल जोन के पूर्व उपायुक्त करतार सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा है कि हाईकोर्ट के निर्देशों और नियमों के तहत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है.

जयपुर नगर निगम की कार्रवाई,  Jaipur Municipal Corporation action,  अतिक्रमण,  encroachment
हवामहल पूर्व जोन की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को विधायक रफीक खान ने रोका

By

Published : Dec 5, 2019, 3:36 AM IST

Updated : Dec 5, 2019, 7:39 AM IST

जयपुर.नगर निगम में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान के बीच खुद जनप्रतिनिधि ही बाधा बन रहे हैं. दरअसल बुधवार को हवामहल पूर्व जोन में 10 हजार वर्ग मीटर जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू किया गया. लेकिन इस बीच आदर्श नगर विधायक रफीक खान ने मौके पर पहुंचकर निगम की टीम को कार्रवाई करने से रोका. साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में कार्रवाई न करने की चेतावनी भी दी.

हवामहल पूर्व जोन की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को विधायक रफीक खान ने रोका

हाईकोर्ट ने गृह निर्माण सहकारी समितियों की आवासीय कॉलोनियों की रोड, पार्क और सुविधा क्षेत्र की जमीन सहित सरकारी जमीन पर अतिक्रमण मामले में जयपुर नगर निगम को अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. साथ ही जोन उपायुक्तों को हर जोन और हर कॉलोनी का सर्वे करने के साथ हर जोन की अलग-अलग पालना रिपोर्ट शपथ पत्र के साथ पेश करने के लिए भी कहा है. हाईकोर्ट के इन्हीं निर्देशों की पालना के तहत बुधवार को हवामहल पूर्व जोन की ओर से ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में 10 हजार वर्ग मीटर जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया.

पढ़ेंः विधानसभावार स्तर पर पूरा हुआ वार्ड परिसीमन का काम, अब निगम मुख्यालय की बारी

लेकिन इस अभियान में आड़े खुद आदर्श नगर विधायक रफीक खान ही आ गए. उन्होंने निगम की टीम को कार्रवाई करने से न सिर्फ रोका, बल्कि यहां कार्रवाई नहीं करने को लेकर चेतावनी भी दी. इस संबंध में हवामहल जोन के पूर्व उपायुक्त करतार सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में इस विरोध का जिक्र भी किया. साथ ही हाईकोर्ट के निर्देशों और नियमों के तहत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की बात कही. उन्होंने साफ किया कि जिस जगह अतिक्रमण हटाया जा रहा था, वहां अतिक्रमियों को पूर्व में नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की हिदायत भी दी गई थी.

पढ़ेंः जयपुरः रेलवे स्टेशन पर महिला सुरक्षा को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान, 182 हेल्पलाइन नंबर की दी गई जानकारी

वहीं विधायक रफीक खान की दखलंदाजी के बाद अतिक्रमण हटाने के लिए अब 4 दिन का समय और दिया गया है. नगर निगम हवामहल पूर्व जोन के अलावा बुधवार को यूडी टैक्स जमा नहीं कराने पर सिविल लाइन जोन की ओर से गणपति प्लाजा के 13 प्रतिष्ठान, और सांगानेर जोन में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे 4 मैरिज गार्डन को भी सीज किया गया. निगम की ओर से नियमों के तहत ये कार्रवाई की जा रही है. लेकिन यदि कोई जनप्रतिनिधि वोट बैंक की राजनीति के तहत किसी भी कार्रवाई के बीच आते हैं तो, उन पर सवाल उठने भी लाजमी है.

Last Updated : Dec 5, 2019, 7:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details