जयपुर. प्रदेश में जहां शुक्रवार को कांग्रेस सरकार 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जश्न मना रही है, तो वहीं कांग्रेस के ही विधायक रफीक खान ने शुक्रवार देर शाम को ट्रांसपोर्ट नगर थाने का घेराव कर सड़क पर जाम लगा दिया.
विधायक रफीक खान ने ट्रांसपोर्ट नगर थाना का किया घेराव दरअसल, अगस्त 2020 में दर्ज हुए एक प्रकरण में ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस की ओर से शुक्रवार को आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके समर्थन में विधायक रफीक खान ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच ट्रांसपोर्ट नगर थाने का घेराव करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. विधायक रफीक खान ने कहा कि अगस्त 2020 में ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी का एक प्रकरण सामने आया था. उस दौरान कुछ लोगों ने सड़क पर जाम भी लगा दिया था. पुलिस ने जो कार्रवाई की है, उसमें जिस व्यक्ति को चाकू लगा था और जिन लोगों ने जाम को खुलवाया था, उन लोगों को ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-गहलोत सरकार की जनता को सौगात, 11,230 करोड़ के 1374 कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण
रफीक खान ने एसीपी संध्या यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के वक्त एसीपी मौके पर मौजूद थी, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस की ओर से इस प्रकरण में जो कार्रवाई की गई है वह सरासर गलत है. विधायक रफीक खान ने एसीपी संध्या यादव के खिलाफ थाने का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया.
थाने के बाहर सड़क पर लगाया जाम...
विधायक रफीक खान जैसे ही अपने समर्थकों के साथ ट्रांसपोर्ट नगर थाने का घेराव करने पहुंचे, वैसे ही उनके कुछ समर्थकों ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया. एकाएक ट्रैफिक रोकने के कारण कुछ वाहन आपस में भीड़ गए, जिससे वाहनों को नुकसान हुआ. इस दौरान कुछ वाहन चालक जाम लगा रहे विधायक रफीक खान के समर्थकों से भी भिड़ गए और उनमें आपस में हाथापाई हो गई.
ऐसे में माहौल बिगड़ने लगा और पुलिस ने बीच-बचाव कर लोगों से समझाइश कर मामला शांत करवाया. वहीं, ट्रांसपोर्ट नगर थाने के बाहर सड़क पर विधायक के समर्थकों की ओर से जाम लगाने पर पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है.