राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक कैलाश त्रिवेदी और रफीक खान की बिगड़ी तबीयत, SMS अस्पताल के ICU में भर्ती - Jaipur news

विधायक रफीक खान और कैलाश त्रिवेदी की तबीयत बिगड़ने पर दोनों को SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां ICU में दोनों का इलाज जारी है. बता दें कि कुछ समय पहले दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

कैलाश त्रिवेदी, MLA Rafiq Khan
रफीक खान व कैलाश त्रिवेदी SMS अस्पताल में भर्ती

By

Published : Sep 15, 2020, 10:46 AM IST

जयपुर. विधायक रफीक खान और कैलाश त्रिवेदी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल, कुछ दिन पहले दोनों ही विधायक कोरोना की चपेट में आए थे. जिसके बाद दोनों विधायकों की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि कुछ समय पहले विधायक रफीक खान और कैलाश त्रिवेदी कोरोना संक्रमित मिले थे. ऐसे में कुछ दिनों तक उनका अस्पताल में इलाज चला. हालांकि, दोनों विधायक की कोरोना रिपोर्ट तो नेगेटिव आ गई लेकिन दोनों विधायकों को कुछ समय बाद सांस लेने में तकलीफ होने लगी. ऐसे में इन विधायकों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS) के मेडिकल आईसीयू में भर्ती किया गया है.

यह भी पढ़ें.बीजेपी सांसद जौनपुरिया का 'कीचड़ ज्ञान' फेल...खुद हुए कोरोना पॉजिटिव

वहीं अस्पताल प्रशासन ने बताया कि फिलहाल दोनों विधायक की स्थिति ठीक है लेकिन बीते कुछ समय से सांस लेने में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में 1 चिकित्सकों की टीम का भी गठन किया है, जो लगातार इन दोनों विधायकों की स्थिति पर नियंत्रण बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details