जयपुर. राजधानी के आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में ईदगाह वार्ड नंबर-74 के बाशिंदों को मास्टर लाइट्स की सौगात मिली. स्थानीय विधायक रफीक खान ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर विधायक ने आदर्श नगर को आदर्श रखने के लिए कोई भी कमी नहीं रखने का भरोसा दिलाया.
पढ़ें:राजसमंद और पाली कलेक्टर ने वन अभयारण्य, इको फ्रेंडली गार्डन और बायोलॉजिकल पार्क का किया भ्रमण
कार्यक्रम में विधायक रफीक खान ने बटन दबाकर हाई मास्टर लाइट को ऑन किया तो क्षेत्र के लोगों ने राजस्थान सरकार जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. कार्यक्रम के संबोधन में विधायक ने कहा कि आदर्श नगर इलाके में बिना जाति-धर्म को देखते हुए विकास की गंगा बहाएंगे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तो यह फैसला है कि जहां-जहां अंधेरा हो, वहां वहां पर इस तरह की मास्टर हाई लाइट्स लगाई जाए, जिससे बढ़ती चोरी की वारदातों पर लगाम लगे और बाशिंदो को भी इसका लाभ मिले.
जयपुर में हाई मास्टर लाइट्स का हुआ उद्घाटन पढ़ें:गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे नाथद्वारा, सपरिवार किया श्रीनाथजी के मंगला आरती के दर्शन
बता दें कि ये हाई मास्टर लाइट्स दो पार्कों में लगाई गई है. इससे आस-पास के इलाके के लोगों को भी काफी फायदा होगा. कार्यक्रम में जयपुर हेरिटेज नगर निगम के उपमहापौर असलम फारूकी, पार्षद सोहेल मंसुरी, पार्षद शफीक कुरैशी, पार्षद अकबर पठान सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.