जयपुर.राजस्थान में चल रहा सियासी महासंग्राम अब सरकार और राजभवन के बीच संग्राम में तब्दील हो चुका है. राजभवन में चल रही कांग्रेस विधायकों की धरना समाप्त हो गई है. वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने कैबिनेट बैठक बुलाई है. विधायक कुछ ही देर में होटल के लिए रवाना होंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजभवन में जाकर राज्यपाल कलराज मिश्र से अकेले मुलाकात की. इस दौरान तमाम कांग्रेस और उनके समर्थित विधायक राजभवन में बने लॉन में बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र भी विधायकों के बीच मुख्यमंत्री के साथ पहुंचे, लेकिन उस समय भी विधायक लगातार नारेबाजी करते रहे.
विधायकों ने राजभवन में तानाशाही नहीं चलेगी, अशोक गहलोत जिंदाबाद, विधानसभा सत्र बुलाओ और अशोक गहलोत संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं.. जैसे नारे लगाए. हालांकि, विधायकों ने राज्यपाल की गरिमा को देखते हुए नारेबाजी बंद कर दी. वहीं, राजभवन में गतिरोध बरकरार है. विधायकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक वे धरने से नहीं उठेंगे.