राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हनुमान बेनीवाल के बयान पर भड़के सिंघवी, कहा- गमले में उगे हुए लोग बरगद की बातें न करें

वसुंधरा राजे के करीबी विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने हनुमान बेनीवाल को आड़े हाथों लिया है. सिंघवी ने कहा कि बेनीवाल आए दिन बेसिर-पैर के बयान देते रहते हैं. हनुमान बेनीवाल न भूलें की वसुंधरा राजे के पहले कार्यकाल में अपने काले कारनामे में छुपाने के लिए वे किस तरह उनके सामने दंडवत किया करते थे.

By

Published : Jun 20, 2021, 7:06 PM IST

pratap singh singhvi, hanuman beniwal
प्रताप सिंह सिंघवी का बयान

जयपुर.राजस्थान भाजपा में चल रही गुटबाजी को लेकर आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल के बयान पर भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने पलटवार किया है. सिंघवी ने बेनीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गमले में उगे हुए लोग बरगद की बातें न करें. वसुंधरा राजे के पहले कार्यकाल में अपने काले कारनामे में छुपाने के लिए हनुमान बेनीवाल किस तरह उनके सामने दंडवत करते थे वो ना भूलें.

पढे़ं: सचिन पायलट दिल्ली रवाना, अलवर दौरे पर साधे रखी चुप्पी

प्रताप सिंह सिंघवी ने बयान जारी कर कहा कि नागौर सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल आए दिन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ बयान देते हैं और उन पर बेसिर-पैर के आरोप लगाते रहते हैं. छह बार विधायक और एक बार मंत्री रहने के बावजूद पारदर्शी तरीके से मैंने सार्वजनिक जीवन जिया है. बेनीवाल सिर्फ सुर्खियों में आने के लिए अनर्गल टिप्पणी करते रहते हैं. जिनका उनके पास कोई प्रमाण है तो उन्हें जांच एजेंसियों के पास जाना चाहिए.

सिंघवी ने कहा कि मैं बेनीवाल के बयान को कोई महत्व नहीं देता हूं. क्योंकि सच्चाई राजस्थान की जनता जानती है. इस दौरान सिंघवी ने कहा कि किसी शायर ने शायद उन जैसे लोगों के लिए ही लिखा है 'तालीम ऊंची पढ़े हुए लोग, अपनों से ही लड़े हुए लोग, करते हैं जमीन की बातें खुद हवा में उड़े हुए लोग'

गौरतलब है कि हनुमान बेनीवाल ने एक बयान जारी कर कहा था कि राजस्थान में गहलोत-वसुंधरा गठजोड़ साफ-साफ झलक रहा है. जिसमें वसुंधरा राजे के पक्ष में उन नेताओं से बयान दिलवाए जा रहे हैं जो वसुंधरा के शासन में आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए थे. प्रताप सिंह सिंघवी वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में यूडीएच मंत्री रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details