जयपुर.महाराष्ट्र के विधायक राजधानी के एक रिसॉर्ट में रुके हुए हैं. बता दें कि सोमवार को विधायकों से मुलाकात करने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे थे. वहीं, शाम को महाराष्ट्र के सभी विधायक मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हुए, जहां सभी डिनर में शामिल होंगे.
वहीं, महाराष्ट्र के विधायकों को यह संकेत दे दिए हैं कि कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र में सरकार को समर्थन देने जा रही है. दोनों मुख्यमंत्रियों ने इस दौरान विधायकों को समझाया कि सरकार के साथ रहने में क्या फायदा पार्टी को हो सकता है. इसके बाद सभी विधायक एक बस में सवार होकर मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हो गए. जहां पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के सम्मान में दिए जा रहे भोज में विधायक भी शामिल होंगे. इस दौरान बस में रवाना होते हुए विधायकों ने जिस तरीके से विक्ट्री साइन दिखाया और चेहरे पर उनके जो मुस्कुराहट वह बता रही थी कि तमाम विधायक पार्टी आलाकमान के फैसले से सहमत हैं.