जैसलमेर.प्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बीच शुक्रवार को जयपुर के फेयरमाउंट होटल से गहलोत समर्थक विधायकों को जैसलमेर में शिफ्ट किया गया है. चार्टर्ड प्लेन से जैसलमेर पहुंचे विधायकों को सूर्यगढ़ होटल में ठहराया गया है. बता दें कि जयपुर से 3 विशेष विमानों से करीब 48 विधायक जैसलमेर पहुंचे हैं.
होटल सूर्यगढ़ पहुंचे गहलोत समर्थक विधायक वहीं, होटल सूर्यगढ़ के बाहर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस प्रशासन की ओर से की गई है और होटल के 200 मीटर के एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. साथ ही पुलिस जाप्ता भी होटल के चारों ओर तैनात किया गया है.
पढ़ें-जैसलमेर बना नया सियासी 'अखाड़ा', जाखड़ बोले- सिर्फ भ्रमण के लिए आए विधायक
बता दें कि विधायकों के जैसलमेर पहुंचने से पहले जिला प्रशासन और पुलिस की टीमों ने एयरपोर्ट पर पूरी तरह से मोर्चा संभाल रखा था और सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त कर दिए गए थे. विधायकों के यहां पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर पहले से ही खड़ी बसों में विधायकों को बिठाया गया और जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर सूर्यगढ़ होटल के लिए उन्हें रवाना किया गया.
जैसलमेर पहुंचे गहलोत कैंप के विधायक पढ़ें-गहलोत सरकार गिराने के लिए भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है : रघु शर्मा
गौरतलब है कि शुक्रवार को सबसे पहले होटल फेयरमाउंट में विधायक दल की बैठक हुई. होटल फेयरमाउंट पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी कांग्रेस विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट करने की बात कही. जिसके बाद विधायकों को चार्टर प्लेन से जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं, विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट करने को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि यह कांग्रेस की रणनीति का एक हिस्सा है.