जयपुर.अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक मदन दिलावर ने एक बार फिर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के लिए जमातियों और प्रदेश की गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया और यह तक कह दिया कि प्रदेश सरकार पर राष्ट्रद्रोह और राजद्रोह का मुकदमा भी चलना चाहिए.
राजस्थान विधानसभा में कोरोना पर विशेष चर्चा के दौरान बोलते हुए रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण फैलाने वाले जमाती थे, लेकिन प्रदेश सरकार ने इन्हें नहीं रोका. मैं लगातार बयान देता रहा कि इनके खिलाफ रासुका लगाएं, लेकिन सरकार ने एक कांग्रेस कार्यकर्ता पर ही दबाव डलवाकर मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया. मदन दिलावर ने सदन में कहा कि यह जमाती लोग इनके वोटर्स हैं. जिन्होंने पूरे देश और प्रदेश में संक्रमण फैलाया.
पढ़ें-कोरोना पर विधानसभा में हंगामा, 3 बार स्थगित हुई कार्यवाही, सिलसिलेवार जानिए किसने क्या कहा...