राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना फैलाने के लिए गहलोत सरकार जिम्मेदार, चलना चाहिए राष्ट्रद्रोह और राजद्रोह का मुकदमा: मदन दिलावर - Corona infection in rajasthan

राजस्थान विधानसभा में कोरोना पर विशेष चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के लिए जमाती और गहलोत सरकार जिम्मेदार है. इसके लिए प्रदेश सरकार पर राष्ट्रद्रोह और राजद्रोह का मुकदमा भी चलना चाहिए.

Discussion on corona in assembly, Madan Dilawar accused goverment
मदन दिलावर ने सरकार पर लगाया कोरोना फैलाने का आरोप

By

Published : Aug 21, 2020, 4:47 PM IST

जयपुर.अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक मदन दिलावर ने एक बार फिर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के लिए जमातियों और प्रदेश की गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया और यह तक कह दिया कि प्रदेश सरकार पर राष्ट्रद्रोह और राजद्रोह का मुकदमा भी चलना चाहिए.

मदन दिलावर ने सरकार पर लगाया कोरोना फैलाने का आरोप

राजस्थान विधानसभा में कोरोना पर विशेष चर्चा के दौरान बोलते हुए रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण फैलाने वाले जमाती थे, लेकिन प्रदेश सरकार ने इन्हें नहीं रोका. मैं लगातार बयान देता रहा कि इनके खिलाफ रासुका लगाएं, लेकिन सरकार ने एक कांग्रेस कार्यकर्ता पर ही दबाव डलवाकर मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया. मदन दिलावर ने सदन में कहा कि यह जमाती लोग इनके वोटर्स हैं. जिन्होंने पूरे देश और प्रदेश में संक्रमण फैलाया.

पढ़ें-कोरोना पर विधानसभा में हंगामा, 3 बार स्थगित हुई कार्यवाही, सिलसिलेवार जानिए किसने क्या कहा...

'क्या इन्होंने 34 दिन सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की'

सदन में चर्चा के दौरान मदन दिलावर ने कहा कि प्रदेश सरकार कहती है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए हमने बहुत अच्छे काम किए. लेकिन सामने बैठे सत्तापक्ष के विधायक से इनके बच्चों की सौगंध खिलाकर पूछो कि 34 दिन तक इन्होंने होटलों में क्या सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की.

पढ़ें-विधानसभा में विधायक कालीचरण सराफ ने उठाई डोनेटेड प्लाज्मा को फ्री करने की मांग

दिलावर ने कहा सरकार अब कहती है कि संक्रमित लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दो. लेकिन जिस घर में 20-20 लोग रहते हैं वो होम क्वॉरेंटाइन कैसे होंगे, इससे संक्रमण फैलेगा. विधायक दिलावर ने कोरोना से बचाव के लिए सरकारी स्तर पर खरीदे जाने वाले मास्क की खरीद में भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details